हादसे में युवक की दर्दनाक मौत (1)
बिहार के वैशाली में एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. युवक डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती बहन से मिलकर वापस अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना वैशाली के राघोपुर थाना क्षेत्र के कन्हाई चौक के पास की है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन फानन में ईलाज के लिए राघोपुर के फतेहपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही युवक के घर में कोहराम मच गया. युवक का नाम देवानन्द कुमार बताया जा रहा है.
परिवार में मचा कोहराम
मृतक देवानन्द राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर श्यामचंद गांव का रहने वाला था. उसकी उम्र महज 18 साल की थी. देवानन्द की मौत के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर घटना की सूचना पाते ही राघोपुर थाने की पुलिस ने फतेहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.
दीदी से मिलकर घर लौट रहा था युवक
मृतक के परिजन सोनू कुमार ने बताया कि वह अपने दीदी से मुलाकात करके बाइक से घर लौट रहा था तभी रास्ते में सड़क हादसे में मौत हो गई है. देवानंद की दीदी गर्भवती थीं और डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती थी. उसी से मिलकर घर जा रहा था तभी सड़क हादसे में मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट:संजीत कुमार/वैशाली(बिहार)