fbpx
Wednesday, December 4, 2024
spot_img

मैं रातों में रोती थी…करीना कपूर की 10 फिल्में लगातार हुई थीं Flop, अक्षय अजय कोई नहीं दिला पाया था हिट | Crew Actress Kareena kapoor talks about her phase when many movies got flop


मैं रातों में रोती थी...करीना कपूर की 10 फिल्में लगातार हुई थीं Flop, अक्षय-अजय कोई नहीं दिला पाया था हिट

करीना कपूर खान

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कपूर खानदान का सिक्का कई दशकों से चल रहा है. पृथ्वीराज कपूर से लेकर राज कपूर, ऋषि कपूर और करिश्मा कपूर तक. इस खानदान में सितारों की कोई कमी नहीं. हालांकि इस परिवार के हर सदस्य का इंडस्ट्री में कामयाबी का सफर आसान नहीं रहा. रणधीर कपूर की बेटी करिश्मा कपूर ने रुपहले पर्दे पर खूब नाम कमाया, पर जब करिश्मा की दूसरी बहन करीना कपूर ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा तो उन्हें करियर बनाने के दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

करीना कपूर ने सन् 2000 में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ रिफ्यूजी फिल्म से धमाकेदार डेब्यू किया. हालांकि फिल्म को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जैसे की उम्मीद रही होगी. 2001 में आई कभी खुशी कभी गम कर करीना कपूर के लिए हिट फ्लॉप का सिलसिला जारी रहा. लगा करियर पटरी पर जल्द आ जाएगा. शुरुआती 6 फिल्मों में दो ही फ्लॉप हुई थीं. पर इसके बाद करीना कपूर का बुरा दौर शुरू हुआ. अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे स्टार्स के साथ भी करीना ने फिल्में की, पर फिल्में नहीं चल पाईं.

करीना ने 2002 में मुझसे दोस्ती करोगी फिल्म की. ये बुरी तरह फ्लॉप हुई. इसके बाद तो मानों फ्लॉप की झड़ी सी लग गई. उनकी एक या दो नहीं, लगातार 10 फिल्में फ्लॉप रहीं. इसके बाद ऐतराज और हलचल जैसी कुछ फिल्में चलीं पर फिर से वही फ्लॉप वाला ट्रेंड शुरू हो गया. जब वी मेट से पहले उनके करियर में फ्लॉप का पहाड़ खड़ा हो गया था. अपने करियर के इस बुरे दौर को याद करते हुए हाल ही में करीना कपूर खान ने कहा, “जब वी मेट से पहले कई फिल्में नहीं चली थीं. कोई फिल्म नहीं चल रही है. अब क्या होगा.” करीना ने बताया कि जब वी मेट से पहले उन्होंने लंबे वक्त तक काम नहीं किया था. उन्होंने कहा कि वो थम कर सोचना चाहती थीं कि ऐसा हो क्यों रहा है.

क्यों हो रही थीं फ्लॉप?

करीना कपूर इंडस्ट्री की एक ऐसी फैमिली से आती थीं जिसकी एक लिगेसी थी. हर एक्टर बड़ा स्टार था. ऐसे में उनकी फिल्में नहीं चलना कई सवाल खड़े कर रहा था. फिल्में क्यों फ्लॉप हो रही थीं इसका जवाब देते हुए उन्होंने द रणवीर शो में कहा, “मैं बस हर फिल्म किए जा रही थी. शायद किसी बारे में मैं सोच ही नहीं रही थी. फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं रही थीं. अंत में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कामयाबी ज़रूरी तो है. आप इसी के पीछे रहते हैं.”

Kareena Kapoor Khan Flops

करीना कपूर खान

रात में रोती थीं करीना कपूर

करियर के सात साल में करीन कपूर ने करीब 15 फ्लॉप फिल्में दे दी थीं. उस दौर को याद करते हुए करीना ने कहा कि वो बहुत दुखी थीं, परेशान हो गई थीं. उन्होंने बताया है कि वो रातों में रोया करती थीं और सोचती थीं कि उनकी फिल्में क्यों नहीं चलती हैं. उन्होंने कहा कि सब कहते थे कि ये अच्छी है, इसे एक फिल्म चाहिए, जिससे सब बदल जाएगा, पर वो हो नहीं रहा था. उन्होंने कहा कि वैसा फेज हमेशा आता है. करीना ने कहा कि मैं अपनी कामयाबी से ज्यादा अपनी फेलियर के लिए जानी जाती हूं.

बाद में पटरी पर आया करियर

करीना कपूर के शुरुआती साल इंडस्ट्री में किसी बुरे सपने की तरह रहे. हालांकि बाद में उनका करियर पटरी पर आया तो उन्होंने कई शानदार फिल्में की. जब वी मेट करीना कपूर के करियर का टर्निंग पोइंट माना जाता है. करीना की गोलमाल रिटर्न्स, 3 इडियट्स, गोलमाल, बॉडीगार्ड, रा वन, तलाश, बजरंगी भाईजान, की एंड का, उड़ता पंजाब, वीरे दी वेडिंग और गुड न्यूज जैसी फिल्में कामयाब रही. इन दिनों करीना कपूर अपनी हालिया रिलीज़ क्रू के प्रमोशन में बिज़ी हैं. इस फिल्म में उनके अलावा कृति सेनन और तब्बू भी नज़र आ रही हैं.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular