
मुख्तार अंसारी
उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी को आज सुबह करीब 10 बजे गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं मुख्तार अंसारी के जनाजे में उनके करीबी और बिहार पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब शामिल होंगे. जिसके लिए ओसामा गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के आवास पर पहुंच गए हैं. शहाबुद्दीन और मुख्तार दोनों ही बेहद करीबी माने जाते रहे हैं. ऐसे में पिता के दोस्त को आखिरी विदाई देने के के लिए ओसामा गाजीपुर पहुंचे हैं.
#WATCH | Gangster-politician Mohammad Shahabuddin’s son Osama (in light blue kurta) has reached Mohammadabad in Ghazipur district to take part in the burial rituals of Mukhtar Ansari#UttarPradesh pic.twitter.com/EvoPbIIMxO
ये भी पढ़ें
— ANI (@ANI) March 30, 2024
इस बीच खबर है कि मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उनके गुसल के बाद मैयत की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उसके बाद नमाज की तैयारी की जाएगी. इसके बाद मुख्तार के शव को दर्शन के लिए रखा जाएगा. आखिरी बार उनके चाहने वाले मुख्तार का चेहरा देख सकेंगे. इसके बाद घर से जनाजा निकाला जाएगा. जनाजे में ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए करीबह 100 लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है.