fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

मुख्तार का शव गाजीपुर पहुंचते ही जुटी समर्थकों की भीड़, आखिरी दर्शन के लिए लंबी लाइन | mukhtar ansari dead body reached gazipur crowd gathered at his house


मुख्तार का शव गाजीपुर पहुंचते ही जुटी समर्थकों की भीड़, आखिरी दर्शन के लिए लंबी लाइन

गाजीपुर में मुख्तार के घर के बाहर भीड़

मुख्तार अंसारी एक ऐसा नाम था जिसका खौफ कभी, मऊ, गाजीपुर समेत पूरे पूर्वांचल में हुआ करता था. अपराध से लेकर सियासत तक उसका वर्चस्व था, लेकिन अब मुख्तार इस दुनिया में नहीं है, गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में सजा काट रहे बाहुबली मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर शाम हार्ट अटैक से मौत हो गई. गुरुवार को मुख्तार की जेल में तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया था.

मुख्तार का शव गाजीपुर के मोहम्मदाबाद उसके घर पहुंच चुका है, आज उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया जाएगा. जिस वक्त उसका शव गाजीपुर पहुंचा, समर्थकों की भीड़ जमा हो गई, आखिरी दर्शन करने वालों की लंबी लाईन लग गई. आज शनिवार को मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. नमाज-ए-जनाजा अदा की जाएगा, नमाज के बाद उसको दफनाया जाएगा.

कहां किया जाएगा दफन

मुख्तार को उसके अपने पुश्तैनी कब्रिस्तान मोहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. मुख्तार को उसके माता-पिता के बगल में दफनाया जाएगा. हालांकि मुख्तार की मौत की खबर के बाद ही उसके घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा होगई जिस के चलते भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. साथ ही कब्रिस्तान के बाहर भी भारी सुरक्षा बल तैनात है.पूरे गाजीपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. मुख्तार अंसारी का शव उसके घर गाजीपुर पहुंच गया है और दोपहर 1 बजे उनको दफनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें

सुरक्षा के कैसे इंतजाम

आइए आपको बताते हैं कि आज मुख्तार के अंतिम संस्कार को लेकर सुरक्षा के कैसे इंतजाम किए गए हैं. मुख्तार अंसारी जहां एक तरफ किसी के लिए माफिया था तो वहीं एक तरफ किसी के लिए मसीहा था. यहीं वजह है कि उसकी मौत के बाद पुलिस लोगों की भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित कर रही है. गाजीपुर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात है. वहीं गाजीपुर और मऊ में धारा 144 लागू कर दी गई है. मुख्तार के घर से कब्रिस्तान तक सुरक्षा चाक चौबंद है. साथ ही आस-पास के जिलों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. DGP मुख्यालय से सतर्कता बरतने के निर्देश गए है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular