
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सबकी चहेती हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कुछ समय में ही काफी नाम कमा लिया है. एक्ट्रेस फिल्मों से तो फैंस का दिल जीतती ही हैं इसके अलावा वे लोगों के साथ घुलना-मिलना भी काफी पसंद करती हैं. एक्ट्रेस भले ही अपने सरनेम में खान लगाती हैं लेकिन इसके बाद भी वे मंदिरों में दर्शन करने जाती हैं. इसके लिए उन्हें कभी-कभी लोगों की आलोचना भी झेलनी पड़ती है. लेकिन सारा हमेशा जिंदादिली के साथ लोगों से मिलना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस का अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वे जरूरतमंदों की मदद करती नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सारा अली खान एक आम लड़की की तरह सड़क किनारे खड़ी हैं और जरूरतमंद लोगों को खाना बांट रही हैं. वे एक-एक कर सभी की खैरियत पूछ रही हैं, उनसे मिल रही हैं और उन्हें दोपहर का भोजन मुहइया करा रही हैं. इस दौरान उन्हें जरूरतमंद लोग दुआएं भी देते नजर आ रहे हैं. वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि कैसे सारा अली खान एक बेहद सिंपल कार में बैठ जाती हैं और वहां से आगे बढ़ जाती हैं.
ये भी पढ़ें
ऐसा नहीं है कि सारा अली खान पहली बार ऐसा कर रही हों. पहले भी उनके इस तरह के वीडियोज सामने आते रहते हैं जिसमें वे लोगों की मदद करती और उनके साथ टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं. सारा अली खान के इन वीडियोज पर लोगों के खूब रिएक्शन्स भी आते हैं. कोई कहता है कि सारा काफी डाउन टू अर्थ हैं तो कोई कहता है कि वे सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा करती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई हैं. वे मर्डर मुबारक और ए वतन मेरे वतन में नजर आई हैं.