कार्तिक आर्यन की नई फिल्म से होगा इरफान खान का कनेक्शन
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. कबीर खान के साथ मिलकर कार्तिक आर्यन इस फिल्म के प्रमोशन पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा माना जा रहा है कि कार्तिक आर्यन एक सीरियस थ्रिलर प्रोजेक्ट के लिए विशाल भारद्वाज के साथ बातचीत कर रहे हैं.
एक रिपोर्ट की मानें तो कार्तिक आर्यन और विशाल भारद्वाज पहली बार एक साथ काम करने के लिए मीटिंग्स कर रहे हैं. वहीं, फिल्म के नाम का भी खुलासा हो गया है. कार्तिक की इस फिल्म का नाम अर्जुन उस्तारा रखा गया है. इतना ही नहीं कार्तिक की इस पिक्चर को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करने वाले हैं. खबर ये भी है कि 2024 के सेकेंड हाफ के बाद इस फिल्म को फ्लोर पर उतार दिया जाएगा. हालांकि मेकर्स और कार्तिक की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
फिल्म की शूटिंग को लेकर भी जानकारी सामने आई है. फिल्म अर्जुन उस्तारा को विदेशों में बड़े स्केल पर शूट किया जाएगा. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग स्पेन और ग्रीस में की जाएगी. बॉलीवुड हंगाना की एक रिपोर्ट की मानें तो विशाल भारद्वाज कोविड से पहले एक फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे थे. जो कई कारणों के चलते ठंडे बस्ते में चली गई थी. अब सालों बाद कार्तिक के साथ विशाल अपने उसी प्रोजेक्ट को बनाने जा रहे हैं. इस तरह का रोल पहले इरफान खान ने निभाया था. रिपोर्ट की मानें तो कार्तिक की फिल्म की कहानी इरफान खान की लैगेसी को आगे लेकर जाएगी.
ये भी पढ़ें
माना जा रहा है कि फिल्म में थोड़े बदलाव किए गए है. अब कहानी कार्तिक की इमेज और उनके स्टारडम को देखते हुए तैयार की गई है. मेकर्स फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं. वह इस फिल्म में ए-लिस्ट एक्ट्रेस को लेना चाहते हैं. इसके अलावा रिपोर्ट की मानें तो फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ के आसपास होगा और इसमें एक्शन और इमोशन्स का जबरदस्त तड़का होगा.