fbpx
Tuesday, December 3, 2024
spot_img

पैन इंडिया हीरो छोड़िए, ये 3 फिल्में बॉबी देओल को पैन इंडिया विलेन बना देंगी! | Bobby Deol 3 upcoming films will make him Pan India villain kanguva animal park Yrf movie


पैन इंडिया हीरो छोड़िए, ये 3 फिल्में बॉबी देओल को पैन इंडिया विलेन बना देंगी!

वो 3 फिल्म, जो बॉबी देओल को पैन इंडिया विलेन बना देंगी!

जब तक मेरी सांसें चलेंगी, मेरा इंतकाम जिंदा रहेगा… और अभी तो बस ये शुरुआत है. लॉड बॉबी की तैयारियां तो बहुत लंबी है. सफलता का स्वाद चख लिया है. बड़े-बड़े प्रोजेक्ट हाथ लगने शुरू भी हो चुके हैं. लेकिन ये सिर्फ फिल्में नहीं हैं. ये बॉबी देओल के करियर को नया आयाम देंगी. उन्होंने ‘आश्रम’ से ओटीटी और ‘एनिमल’ से सिनेमाघर फतेह कर लिया. अब अगला पड़ाव है साउथ फिल्म इंडस्ट्री. जिसपर वो कदम बढ़ा चुके हैं. ये महज एक डेब्यू नहीं होने वाला. ये उनके करियर का गेम सेट करेगा. पर इस बार हीरो नहीं विलेन बनकर. लंबे वक्त तक बार-बार बॉबी देओल हीरो बनकर किस्मत आजमाते रहे. मेकर्स को भी यकीन दिलाया. करोड़ों पैसे लगवाए. पर सबकुछ डूबता चला गया. क्योंकि वो दर्शकों के मन में हीरो बनकर नहीं उतर पाए.

बॉबी देओल को महामारी ने लॉर्ड बनाया. पर असली मायने में वो तब ‘लॉर्ड’ कहलाए, जब आई संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’. पिक्चर में बॉबी देओल का बहुत छोटा सा रोल था. पर ये मायनों में बहुत बड़ा था. बस 15 मिनट के रोल ने उनके 28 सालों के करियर का कायापलट कर दिया. शुरुआत ऐसी है तो सोचिए आगे-आगे क्या होता है? इस वक्त एक शब्द खूब चर्चा में है. पैन इंडिया फिल्म. पैन इंडिया हीरो. पर बॉबी देओल के हाथ जो प्रोजेक्ट लगे हैं, वो उन्हें पैन इंडिया विलेन बनाने का दम रखते हैं.

बॉबी देओल अब विलेन बनकर भौकाल काटेंगे

विलेन तो बॉबी देओल पहले भी कई बार बन चुके हैं. पहले भी खूब पसंद किए गए. पर वो बात नहीं थी. जो साल 2023 में दिखी. पर इसकी 2020 में शुरुआत हो चुकी थी. जब प्रकाश झा की ‘आश्रम’ आई. बाबा निराला बनकर बॉबी वो करने में कामयाब रहे. जिनकी उन्हें जरूरत थी. एक भव्य आश्रम की काली हकीकत सबको भा गई. पर ‘आश्रम’ के बाद इसके कुछ और पार्ट भी आए. अब चौथा इंस्टॉलमेंट आने को है. ऐसा पता लगा है इसी साल बाबा निराला की वापसी होगी. खैर, अब बात उन तीन फिल्मों की कर लेते हैं. जो बॉबी का बनाएंगे पैन-इंडिया विलेन.

ये भी पढ़ें

# कंगुवा: सूर्या की ‘कंगुवा’ आ रही है. इसमें जितना खतरनाक उनका अंदाज. उससे ज्यादा बवाली बॉबी देओल की झलक है. जो पिक्चर में विलेन बने हैं. नाम है ‘उधिरन’. हाल ही में पिक्चर का टीजर आया. तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. ये सूर्या से ज्यादा विलेन बने बॉबी को देखकर हुआ. छोटे से टीजर में महज 4 फ्रेम दिखे. पर वो ऐसे थे, जिसे देखकर रातों की नींदें उड़ जाए. ऐसा पता लगा है कि, इस रोल के लिए वो 5 करोड़ फीस ले रहे हैं. पिक्चर में सूर्या से टकराएंगे. खैर, ये लड़ाई बॉबी देओल के करियर के लिए कितनी सुपरहिट होती है. रिलीज के बाद पता लग पाएगा.

# YRF स्पाय यूनिवर्स की फिल्म: YRF Spy Universe के अगली फिल्म को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. अपडेट भी एकदम कड़क आ रहे हैं. अदित्य चोपड़ा के इस यूनिवर्स में सलमान खान, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण तो पहले ही जुड़ गए हैं. वहीं इस यूनिवर्स के विलेन हैं- जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी. अब इसमें एक और एंट्री हो गई. नाम है- बॉबी देओल. YRF स्पाय यूनिवर्स की नई पिक्चर आलिया भट्ट और शरवरी वाघ के साथ मिलकर बन रही है. अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, बॉबी देओल ‘एनिमल’ के बाद एक बार फिर खूंखार विलेन बनने वाले हैं. इस बड़े यूनिवर्स में खलनायक बनने के लिए बॉबी देओल भी काफी एक्साइटेड हैं. वो 2024 के दूसरे हाफ में पिक्चर की शूटिंग कर सकते हैं. खबरें हैं ये कैरेक्टर बॉबी देओल को ध्यान में रखकर लिखा गया है. इस बार विलेन के साथ जो स्पेशल होगा, वो है उसका स्वैग.

# एनिमल पार्क: ‘एनिमल’ से खूब पैसे पीटने के बाद सबको इंतजार है Animal Park का. संदीप रेड्डी वांगा इसपर काम भी करने वाले हैं. पर इसमें अभी वक्त लगेगा. क्योंकि रास्ते में रणबीर कपूर के कुछ प्रोजेक्ट्स हैं और वांगा की ‘स्पिरिट’. बीते दिनों एक रिपोर्ट सामने आई थी. इसमें कहा गया था, 2026 में ‘एनिमल पार्क’ की शूटिंग शुरू होगी. पर असली अपडेट ‘स्पिरिट’ रिलीज होने के बाद आएगा. यूं तो पहले पार्ट में बॉबी देओल का रोल खत्म हो चुका है. ऐसा भी पता लगा था सीक्वल से बॉबी देओल का पत्ता काटकर विक्की कौशल की एंट्री हुई है. पर कुछ भी मेकर्स की तरफ से कंफर्म नहीं किया गया है. ऐसे में आलिया भट्ट की YRF स्पाई यूनिवर्स और ‘कंगुवा’ में बॉबी का अंदाज देखकर उनकी दूसरे पार्ट में एंट्री होने की पूरी उम्मीद है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular