fbpx
Saturday, February 15, 2025
spot_img

पत्नी से बोला पति स्टैम्प पर लिखकर दो… मेरी गर्लफ्रेंड से ऐतराज नहीं, थाने पहुंचा मामला | Gorakhpur – Woman’s allegation against husband – write on stamp… no objection to my affair-STWR


पत्नी से बोला पति- स्टैम्प पर लिखकर दो... मेरी गर्लफ्रेंड से ऐतराज नहीं, थाने पहुंचा मामला

सांकेतिक फोटो

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि उसका पति का दिल रिश्तेदार की महिला पर आ गया है और वह उससे शादी करना चाहता है. विरोध पर हत्या की धमकी दे रहा है. पीड़िता ने शनिवार को पुलिस से शिकायत की है. महिला शाहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है.

महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2019 में घनश्याम के साथ हुई थी. पति लुधियाना स्थिति गैस कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. शादी के कुछ दिन बाद तक तो सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में पति प्रताड़ित करने लगा. कुछ लोगों से पता चला कि पति एक रिश्तेदारी की महिला के चक्कर में पड़ गया है. उसी के साथ शादी करना चाह रहा है. वह जब भी अवकाश लेकर गोरखपुर आता था तो उस महिला से मिलता.

पति की नौकरी पर भी संकट आ गया था

महिला का आरोप है कि अफेयर के चक्कर में बार-बार छुट्टी लेकर आने से पति की नौकरी पर भी संकट आ गया था. कंपनी ने भी नोटिस देकर फटकार लगाई थी. छुट्टी लेकर गोरखपुर आने पर वह अधिक समय बाहर ही बिताता था. जब भी मैं पूछती थी कि आप कहां गए थे और मुझे समय क्यों नहीं दे रहे हैं तो मेरी पिटाई करता था. यही नहीं, उस महिला से शादी करने के लिए मुझसे स्टैम्प पर लिखित सहमति चाहता था.

महिला के मुताबिक, पति कहता था कि स्टैम्प पर लिखकर दे दो कि मुझे आपकी दूसरी शादी और अफेयर से कोई एतराज नहीं है. मैंने जब ऐसा करने से मना कर दिया तो मेरी बुरी तरह से पिटाई की. यही नहीं, उसने खुद तो पीटा ही, साथ ही अपने दोस्तों से भी पिटवाया. उसके दोस्त रात में हमारे मकान व गेट पर पत्थरबाजी करते हैं. डराते हैं. हत्या की धमकी देते हैं. मैं काफी परेशान हो गई हूं. बहुत विवश होकर पुलिस से शिकायत कर रही हूं. पीड़िता ने बताया कि पत्थरबाजी की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड है. पुलिस फुटेज निकलवाकर उसे देख सकती है.

सीओ गोरखनाथ योगेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर पति घनश्याम सिंह, उसके दोस्त अनिरुद्ध सिंह व अन्य चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular