fbpx
Sunday, September 8, 2024
spot_img

पत्नी की डिग्री और बन गया डॉक्टर…इलाज के दौरान मरीज की मौत; पुलिस ने युवक को किया अरेस्ट | mumbai police arrested fake doctor with his wife for running clinic in malad stwvs


पत्नी की डिग्री और बन गया डॉक्टर...इलाज के दौरान मरीज की मौत; पुलिस ने युवक को किया अरेस्ट

मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया आरोपी डॉक्टर औऱ उसकी पत्नी कोे

महाराष्ट्र के मुंबई में मरीज की मौत के मामले में फरार चल रहे एक फर्जी डॉक्टर को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी अपनी पत्नी की डिग्री पर क्लिनिक चलाता था और मरीजों को इंजेक्शन और दवाइयां देता था. जबकि पत्नी कभी-कभार ही क्लिनिक में आती थी. वहीं गलत दवाइयों और इंजेक्शन देने के बाद एक मरीज की मौत हो गई थी, जिसके बाद दोनों पति-पत्नी फरार चल रहे थे.

आरोपी का नाम परवेज अब्दुल अजीज शेख है, जो कि मलाड के मालवणी इलाके में अजीज पॉली नाम का एक क्लिनिक चला रहा था. परवेज अपनी पत्नी के साथ यह क्लिनिक चलाता था. दोनों पति-पत्नी क्लिनिक में आए मरीजों को अलग-अलग दवाइयां और इजेक्शन देते थे. पुलिस के मुताबिक, साल 2023 में मुलुंड पुलिस स्टेशन में इस फर्जी डॉक्टर के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था. इसमें कहा गया था कि डॉक्टर की और से दी गई दवाइयों की वजह से मरीज की मौत हो चुकी है.

पुलिस की छानबीन में पता चला कि यह डॉक्टर बिना किसी मेडिकल लाइसेंस के डॉक्टर बनकर गलत तरीके से मरीजों को इंजेक्शन और स्लाइन दे रहा था.जबकि मेडिकल की डिग्री केवल उसकी पत्नी के पास ही थी लेकिन वह कभी-कभी ही क्लिनिक में आती थी. यह आरोपी अपनी पत्नी की मेडिकल डिग्री पर ही क्लिनिक चला रहा था. पत्नी अपनी गैर हाजिरी में पति से मराजों को अटेंड करने की बात कहती थी. पुलिस के मुताबिक, इस क्लिनिक से लगातर कई मामले सामने आ रहे थे.

ये भी पढ़ें

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

इसके बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 12 कार्रवाई में जुट गई थी. इस दौरान पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने इनके क्लिनिक पर भी छापा मारा था, जिसके बाद दोनों पति-पत्नी फरार चल रहे थे. छापेमरी में इस क्लिनिक से बिना परमिशन वाली दवाइयां भी पाईं गईं हैं. हाल ही में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. परवेज अब्दुल अजीज शेख के खिलाफ कपूरबावड़ी पुलिस स्टेशन, मालवणी पुलिस स्टेशन और मुलुंड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. साथ ही उनकी पत्नी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular