fbpx
Sunday, October 6, 2024
spot_img

‘नहीं कटवाउंगा चालान, SP से बात कराओ…’ बीच सड़क पर महिला दारोगा से भिड़ा कारोबारी, Video | Gwalior Businessman clashed with female sub inspector on the middle of road video viral stwtg


'नहीं कटवाउंगा चालान, SP से बात कराओ...' बीच सड़क पर महिला दारोगा से भिड़ा कारोबारी, Video

महिला दारोगा से बदसलूकी का वीडियो वायरल.

वो कहावत को आपने सुनी ही होगी ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’. यह कहावत मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सच होती दिख रही है. क्योंकि यहां कायदे कानून को तोड़ने वाले लोग अब पुलिस को ही उल्टा धमका भी रहे हैं. मामला शहर के विवेकानंद चौराहे का है. यहां महिला सब इंस्पेक्टर को शहर के एक बड़े कारोबारी ने रौब दिखाया. कारोबारी ने चैकिंग कर रही महिला दारोगा को धमकी देते हुए कहा कि “न हूटर हटेगा-न चालान कटवाऊंगा, एसपी को बता दो मेरी गाड़ी का नम्बर”.

महिला सब इंस्पेटर और व्यापारी की बहस का वीडियो भी वायरल हुआ है. पुलिस अब वीडियो के आधार पर एक्शन लेने की तैयारी में है. दरअसस, लोकसभा चुनाव के चलते राज्य में आचार संहिता लागू है. ऐसी स्थिति में पुलिस द्वारा शहर के एंट्री पॉइंट और चौक चौराहों पर चेकिंग की जा रही है.

इसी दौरान चेकिंग करते वक्त शहर के विवेकानंद चौराहे पर झांसी रोड थाने में पदस्थ महिला SI सोनम पाराशर ने एक लग्जरी कार को रोका. क्योंकि कार पर हूटर लगा था. जबकि, कार हूटर लगाने के लिए पात्र नहीं थी.

ये भी पढ़ें

जब सोनम पाराशर ने कार सावर से उसका परिचय पूछा तो उसने खुद को शहर का बड़ा कारोबारी मुकेश अग्रवाल बताया. सोनम पाराशर ने जब चालानी कार्रवाई के साथ हूटर हटाने के लिए कहा तो कारोबारी ने महिला SI पर रौब झाड़ना शुरू कर दिया. महिला SI के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि “न हूटर हटेगा-न चालान कटवाऊंगा, एसपी को बता मेरी गाड़ी का नम्बर दे दो. चाहे मेरी बात करवा दो”. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी ने घटना का वीडियो बना लिया.

बिना चालान कटवाए चला गया कारोबारी

वीडियो में दिखा कि कैसे कारोबारी मुकेश अग्रवाल ने महिला SI सोनम पाराशर को धमकाया. साथ ही चेहरे पर उंगली लगाने की कोशिश भी की. जिसका महिला SI ने विरोध दर्ज कराया. लगभग 15 मिनट तक कारोबारी यूं ही महिला दारोगा पर रौब झाड़ता रहा. फिर पुलिस को धमकाने के बाद बिना चालानी कार्रवाई के मौके से रवाना हो गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों तक यह मामला पहुंचा. पुलिस ने कहा कि करोबारी के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. एएसपी शियाज केएम ने कहा कि कानून तोड़ने वालों और पुलिसकर्मियों से इस तरह की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular