fbpx
Sunday, September 8, 2024
spot_img

‘तारे ज़मीन पर’ के टिकट के साथ टिशू पेपर बेचना चाहते थे आमिर खान, को एक्टर ने बताई वजह | aamir khan wanted to sell tickets with taare zameen par bollywood film


'तारे ज़मीन पर' के टिकट के साथ टिशू पेपर बेचना चाहते थे आमिर खान, को-एक्टर ने बताई वजह

टिस्का चोपड़ा ने बताई ‘तारे जमीन पर’ से जुड़ी ये बातImage Credit source: सोशल मीडिया

‘तारे ज़मीन पर’ पर आज भी कई लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को आमिर खान ने डायरेक्ट किया था. बतौर डायरेक्टर ये आमिर की पहली पिक्चर थी. मूवी में आमिर ने एक टीचर का किरदार निभाया था. फिल्म में आमिर के साथ दर्शील सफारी, टिस्का चोपड़ा, विपिन शर्मा समेत कई स्टार्स शामिल थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. 12 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 98 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.

‘तारे ज़मीन पर’ में टिस्का चोपड़ा ने दर्शील सफारी की मां का रोल निभाया था. इस किरदार में उन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया था. एक इंटरव्यू में टिस्का चोपड़ा ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. ये किस्सा दरअसल फिल्म के लीड एक्टर आमिर खान से जुड़ा है.

Taare Zameen Par

‘तारे ज़मीन पर’ में टिस्का चोपड़ा और दर्शील सफारी

बीते दिनों को याद करते हुए टिस्का ने कहा “आमिर खान उनके लिए किसी स्कूल की तरह हैं. आमिर खान मेरे लिए एक स्कूल की तरह हैं. आमिर की डेब्यू फिल्म होने के बाद भी उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की. वो उस समय सीख रहे थे और हम सभी इस जर्नी का हिस्सा थे. लेंस को ब्लॉक करने से लेकर लेंस को चुनने तक वो हम सभी को हर चीज में शामिल करते थे. सिनेमा को लेकर उनके पैशन की मैं सराहना करती हूं.”

ये भी पढ़ें

जब इंटरव्यू में उनसे ये सवाल किया गया कि क्या आमिर के साथ काम करना मुश्किल था? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा “मुझे उनके साथ काम करना कभी मुश्किल नहीं लगा. उनका वर्क एथिक काफी अच्छा है. हालांकि, मैं खुद उन्हें री-टेक के लिए परेशान कर देती थी क्योंकि मुझे लगता था कि मैं और बेहतर कर सकती हूं.” फिल्म में कई इमोशनल सीन थे, जिसके बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि एक बार आमिर खान ने मजाक में उन्हें बुलाया और कहा था कि हमें फिल्म के टिकट के साथ टिशू पेपर भी बेचना चाहिए था, जिससे हमारी कमाई डबल हो जाती. अपनी बात को पूरा करते हुए उन्होंने कहा कि इस फिल्म को देखकर कारण जौहर की आंखो में भी आंसू थे.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular