fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

जन्म में 22 दिन का अंतर, फिर भी कहलाए जुड़वां बच्चे, कैसे हुआ ये चमत्कार? | difference of 22 days in birth, yet they were called twins know how this miracle happen


जुड़वा बच्चों को लेकर आजतक आपने कई तरह की कहानी पढ़ी और सुनी होगी या ऐसे बच्चों को जरूर देखा होगा जो देखने में एक जैसे लगते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि ये पैदा तो एक समय में होते हैं लेकिन देखने में अलग होते हैं. वैसे इन बच्चों की कहानी भी काफी ज्यादा अजीबोगरीब होती है. जिसे जानने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जहां पहले और दूसरे बच्चे के जन्म में 22 दिन का अंतर है लेकिन फिर भी जुड़वा है.

अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक इंग्लैंड की रहने वाली कायली डॉयल कुछ महीने पहले प्रेग्नेंट थीं. शुरुआत की जांच पड़ताल में ही डॉक्टरों ने कह दिया था कि वो जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली है. ये बात सुनते ही कायली खुशी से झूम उठी…हालांकि अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें 22 सप्ताह तक कोई प्रोब्लम नहीं हुई, लेकिन एक दिन उनके पेट में अचानक दर्द होना शुरू हो गया. ये दर्द इतना ज्यादा था कि बिस्तर से उठना मुश्किल हो रहा था. हालांकि इसके बाद कायली को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसने नेचुरल तरीके से 1.1 पाउंड के बच्चे को जन्म दिया जो मृत पाया गया.

22 दिन बाद हुआ कुछ ऐसा?

डॉक्टरों के मुताबिक उसकी नाल में रक्त का थक्का बन गया था. जिस कारण उसकी मौत हुई. इन सब के बीच कायली को पूरी उम्मीद थी कि दूसरा बच्चा एकदम स्वस्थ पैदा होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और थोड़ी घंटों में प्रसव पीड़ा बंद हो गई. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे घर भेज दिया. लेकिन इस घटना के 22 दिन बाद दर्द दोबारा उठा और डॉक्टरों को इस बात की सूचना दी डॉक्टर हैरान थे कि दो बच्चों के बीच इतना अंतराल कैसे हो सकता है. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था.

कायली की हालत देखकर डॉक्टरों ने तुंरत सी सेक्शन का सहारा लिया क्योंकि वो अगर ज्यादा देर करते तो पहले बच्चे की तरह इसकी भी मौत हो जाती. डॉक्टर के इस स्टेप के बाद बच्चे का जन्म हुआ. विज्ञान की नजरों में प्रेग्नेंसी का यह बेहद दुर्लभ मामला है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular