fbpx
Saturday, February 15, 2025
spot_img

छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, करीब 48 घंटे तक चला ऑपरेशन, 5 किलो IED बरामद | Encounter between police and Naxalites in Chhattisgarh, operation lasted for about 4 hours, 5 kg IED recovered


छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, करीब 48 घंटे तक चला ऑपरेशन, 5 किलो IED बरामद

अबूझमाड़ में 48 घंटों तक चला एंटी नक्सल ऑपरेशन ( सांकेतिक तस्वीर )

छत्तीसगढ़ में लगातार जवानों का एंटी नक्सल ऑपरेशन चल रहा है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र अबूझमाड़ में 48 घंटों तक जवानों का नक्सल विरोधी अभियान चला. इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच 3 बार मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ नारायणपुर जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में हुई. अलग-अलग स्थानों पर करीब 4 घंटे तक फायरिंग चली. बताया गया है कि जवानों को भारी पड़ता देखकर नस्कली जंगल की ओर भाग निकले. जिसके बाद जवानों ने 5 किलो आईईडी विस्फोटक समेत भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया गया.

नक्सल अभियान के दौरान दिनांक 29 मार्च को पुलिस पार्टी सर्चिंग गश्त करते ग्राम बिनागुण्डा-कोरोनार के जंगल पहाड़ में पहंची थी. वहां पहले से ही माओवादी घात लगाकर बैठे थे. माओवादियों ने 3 बार अलग-अलग समय पर जान से मारने व हथियार लूटने के लिए सुरक्षा बलों पर फायरिंग की. सुरक्षा बलों द्वारा भी जवाबी कार्यवाही की गयी. करीब चार घंटे तक चली इस मुठभेड़ के कारण नक्सली घने जंगल व पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग निकले.

5 किग्रा आई.ई.डी. विस्फोटक हुआ बरामद

घटना पर सर्चिंग अभियान चला. इसमें 5 किग्रा आई.ई.डी. विस्फोटक बरामद हुआ. जो सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से लगाया गया था. इसे सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए नष्ट किया गया. घटना स्थल से नक्सली सामग्री बिजली वायर, बैटरी, दवाई एवं अन्य भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया. उक्त घटना के संबंध में थाना सोनपुर में प्रतिबंधित माओवादियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें

बिजली वायर और बैटरी सहित मिले सामान

फायरिंग रूकने के बाद पुलिस ने घटना स्थल की सर्चिंग की तो मौके पर से 5 किलो आईईडी बरामद कर नष्ट कर दिया गया. करीबन 4 घंटों तक चली इस मुठभेड़ के बाद सभी नक्सली घने जंगल और पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग गए. आईईडी के अलावा घटना स्थल से बिजली वायर, बैटरी, दवाई और रोजमर्रा के जरूरत वाले सामान भी बरामद किए गए.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular