मुख्तार अंसारी का जनाजा.
Image Credit source: PTI
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनका बेटा अब्बास अंसारी जो कासगंज जेल में बंद है. पैरोल नहीं मिलने के कारण वह मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल नहीं हो पाया तो ही दूसरी तरफ मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी जो फरार घोषित हैं और उस पर गाजीपुर पुलिस के द्वारा 50000 रुपए का इनाम भी घोषित है. वह भी मुख्तार अंसारी के इंतकाल के बाद शामिल नहीं हो पाईं.
अफशां अंसारी पर गाजीपुर मऊ में कई मामलों में मुकदमा दर्ज है, जिसको लेकर पिछले दिनों मऊ पुलिस के द्वारा मुख्तार अंसारी के आवास फाटक पर और मुख्तार अंसारी के ससुराल में छापेमारी तक हुई थी.
इतना ही नहीं मऊ पुलिस के द्वारा अफशां अंसारी को फरार घोषित करने के बाद उनके आवास दर्जी टोला पर मुनादी करा कर नोटिस चस्पा किया गया था और यह बताया गया था कि कोर्ट के द्वारा दिए गए समय के अंदर कोर्ट में वह हाजिर हो जाए बावजूद इसके अफशां अंसारी अभी तक हाजिर नहीं हुई और अब जबकि मुख्तार अंसारी की मौत हो चुकी है. ऐसे मौके पर उन्हें मौजूद होना चाहिए था लेकिन इस मौके पर भी अफशां अंसारी नहीं देखी.
अफशां अंसारी पर पुलिस ने घोषित किया है इनाम
गाजीपुर में दर्ज मुकदमे की बात करें तो विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी के विरुद्ध दर्ज कराए गए मामले में भी अफशां अंसारी आरोपी है. वहीं गजल होटल के जमीन वाले मामले में भी अफशां अंसारी आरोपी हैं, क्योंकि जिस वक्त उस जमीन की रजिस्ट्री कराई गई थी. उस वक्त अब्बास अंसारी और उमर अंसारी नाबालिक थे.
फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.