fbpx
Saturday, October 5, 2024
spot_img

एक बार जेल गए थे लेकिन… कपिल शर्मा ने कीकू शारदा के बारे में कह दी ये बात | kapil sharma cracks joke about kiku sharda going to jail the great indian kapil show


एक बार जेल गए थे लेकिन... कपिल शर्मा ने कीकू शारदा के बारे में कह दी ये बात

कपिल शर्मा ने कीकू के बारे में क्या कहा?
Image Credit source: सोशल मीडिया

कपिल शर्मा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. लंबे इंतज़ार के बाद कपिल का नया कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ आज यानी 30 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है. फैन्स इस शो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस शो के पहले मेहमान रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा होने वाली हैं. इस शो में कपिल के पुराने साथी उनके साथ नजर आने वाले हैं. हाल ही में कपिल ने किकू शारदा के बारे में बात की है.

कपिल शर्मा के शो में एक बार फिर उनके साथ कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर और अर्चना पूरन सिंह नजर आने वाले हैं. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर दर्शकों की बेसब्री बढ़ती ही जा रही है. कपिल शर्मा ने कीकू शारदा को लेकर एक जोक क्रैक किया है. ये जोक कीकू के जेल जाने से जुड़ा है.

कपिल शर्मा ने क्या कहा?

हाल ही में कपिल शर्मा ने कीकू के बारे में कहा- कीकू बड़े प्यारे हैं और वो एक-दूसरे को कॉमेडी सर्कस के टाइम से जानते हैं. कीकू के बारे में उन्होंने बताया कि उनके पास जो स्क्रिप्ट होती है वो उसमें कुछ न कुछ अपना मैजिक डाल देते हैं और वो उन्हें इतने अच्छे से करते हैं कि उन्हें नहीं लगता कि स्टेज पर उनसे कभी कोई हर्ट हुआ हो. इसके बाद कपिल कहते हैं “वो एक बार जेल गए थे लेकिन आप उनकी पावर देखिए कि जिसकी वजह से वो जेल गए थे बाद में उन्हें ही जेल जाना पड़ा.”

ये भी पढ़ें

साल 2016 में हुए थे अरेस्ट

कीकू शारदा ने ‘कपिल शर्मा शो’ के एक एपिसोड में डेरा सच्चा सौदा के चीफ गुरमीत राम रहीम की नकल उतारी थी. इस वजह से कीकू अरेस्ट हो गए थे. ये घटना साल 2016 की है. इसके कुछ सालों के बाद राम रहीम को कत्ल और यौन दुष्कर्म के मामले में जेल की हवा खानी पड़ी.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular