fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

अब तक क्यों नहीं शुरू हो पा रही थी रामायण की शूटिंग? जानें 3 बड़ी वजहें | why ranbir kapoor bollywood actor film shooting delayed these 3 reasons Nitesh Tiwari


अब तक क्यों नहीं शुरू हो पा रही थी रामायण की शूटिंग? जानें 3 बड़ी वजहें

साई पल्लवी, रणबीर कपूर

बॉलीवुड डायरेक्टर नितेश तिवारी ने एक बड़ी जिम्मेदारी अपने कंधे पर ले ली है. वे रामायण पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. कुछ समय पहले ही रामायण पर बनी फिल्म आदिपुरुष को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. इसके बाद से ही इस फिल्म पर अब सभी की नजरें हैं. फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी समय से चर्चा थी लेकिन इसकी शूटिंग शुरू नहीं हो पा रही थी. लेकिन अब फिल्म की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है. ये फिल्म 2 अप्रैल, 2024 से शुरू होने जा रही है. क्या फिल्म पर कोई दबाव है? आखिर क्या वजह है कि ये फिल्म अबतक शुरू नहीं हो सकी और फिल्म को शूटिंग शुरू होने से पहले तक किस तरह के एक्सपीरियंस फेस करने पड़े. आइये जानते हैं.

फिल्म का बड़ा बजट

500 करोड़ के बजट की तो बात ही मत करिए, आज से चंद सालों पहले कोई 500 करोड़ कमाने के बारे में भी नहीं सोचता था. लेकिन अब सबकुछ पहले जैसा नहीं रह गया है. अब फिल्में बड़े बजट में बन भी रही हैं और काफी ज्यादा कमाई भी कर रही हैं. ऐसे में इस फिल्म के साथ भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. इस फिल्म के बजट की बात करें तो नितेश तिवारी की ये फिल्म 500 करोड़ के करीब के बजट में बन रही है. इस बात का प्रेशर भी फिल्म के साथ है. ऐसे में इसे बिना पैसे बर्बाद किए बड़ी स्मार्टली बनाना है. यही वजह है कि मेकर्स भी कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते और फिल्म पर धीरे-धीरे काम बढ़ा रहे हैं. इतने समय बाद अब जाकर इसकी शूटिंग के पहले शेड्यूल्स की डिटेल्स आई हैं.

आदिपुरुष की विफलता

रामायण पर आजतक रामानंद सागर के सीरियल को जैसा रिस्पॉन्स मिला है वैसा शायद किसी को नहीं मिला. रामायण पर बनी पिछली बड़ी फिल्म आदिपुरुष का बुरा हाल तो सभी ने देखा. ये फिल्म भी करीब 650 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. लेकिन फिल्म के साथ किए गए प्रयोग जनता को कुछ खास रास नहीं आए और इस फिल्म का हश्र बहुत बुरा हुआ. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई और प्रभास के करियर की भी सबसे बुरी फिल्मों में शुमार हो गई. इस फिल्म की विफलता का भी एक साइकोलॉजिकल प्रेशर मेकर्स के दिमाग में हो सकता है. क्योंकि लगभग उसी ड्रॉबैक पर 2 साल के अंदर ही फिर से फिल्म बन रही. ऐसे में जनता का रिस्पॉन्स सबसे ज्यादा मायने रखता है.

ये भी पढ़ें

स्टार्स की डेट्स

फिल्म की कास्ट काफी बड़ी है. इसकी कास्ट में रणबीर कपूर और साई पल्लवी के अलावा सनी देओल और यश जैसे सुपरस्टार्स शामिल हैं. फिल्म में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स दिख रहे हैं. ये स्टार्स ऐसे हैं जिसमें कई सारे तो पहले से ही कमिट्मेंट्स दे चुके हैं. ऐसे में इन स्टार्स की डेट्स के मद्देनजर भी फिल्म की शूटिंग को रखा गया है ताकि फ्लूएंसी बनी रहे और काम किसी भी वजह से रुके नहीं.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular