fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

अक्षय कुमार नहीं, बल्कि सलमान खान को ईद पर देखना चाहते हैं फैन्स, कहा भाईजान के बिना अधुरा है त्योहार | Fans want to see Salman Khan on Eid, said – the festival is incomplete without Bhaijaan


अक्षय कुमार नहीं, बल्कि सलमान खान को ईद पर देखना चाहते हैं फैन्स, कहा- भाईजान के बिना अधुरा है त्योहार

सलमान खान की तस्वीर

हिंदी सनेमा का सलमान खान एक बड़ा नाम हैं. सलमान खान के लाखों चाहनेवाले हैं और वह हमेशा उनकी फिल्मों के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं. सलमान यूं तो हर साल ईद पर फैन्स को अपनी फिल्मों के जरिए ईदी देते हैं. लेकिन इस साल सलमान ईद पर नहीं आ रहे हैं. 2024 की ईद अक्षय कुमार ने अपने नाम कर ली है. 10 अप्रैल को अक्षय और टाइगर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज होने जा रही है. लेकिन सलमान के फैन्स थोड़े निराश नजर आ रहे हैं.

साल 2009 से सलमान लगातार ईद के मौके पर अपने दर्शकों को खुश करते हुए आ रहे हैं. उन्होंने ईद के मौके पर एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज की हैं. जिन्हें दर्शकों का भर-भरकर प्यार भी मिला है. ईद पर अब तक सलमान ने वांटेड, दबंग, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. पिछले कई सालों से हर ईद पर अपनी फिल्म रिलीज करने के चलते सलमान ने इस त्योहार को अपने नाम कर लिया है. अब फैन्स के लिए ईद का मतलब सलमान खान की फिल्म का रिलीज होना भी बन गया है.

ये भी पढ़ें

ईद पर फिल्में रिलीज करते हुए सलमान खान ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. अब ईद के मौके पर सलमान खान को थिएटर में न देख पाने के चलते फैन्स काफी निराश हैं. सोशल मीडिया पर अपने ट्विट्स के जरिए यूजर्स सलमान खान को मिस करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, सलमान खान ईद के त्योहार को एक बॉस की तरह मानते हैं और इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि हर साल दर्शक ईद के दौरान बड़े पर्दे पर उनकी पैसा वसूल एंटरटेनर देखने का इंतजार करते हैं.

एक यूजर यूजर ने एक्स पर लिखा, इस साल ईद पर छूट जाएंगी सलमान खान की फिल्में! ईद हमेशा भाईजान की फिल्म रिलीज का पर्याय रही है! सलमान खान की फिल्म के बिना इस साल की ईद वैसी नहीं होगी! जहां फैन्स और दर्शक ईद पर सलमान खान की फिल्म को मिस कर रहे हैं, वहीं सुपरस्टार ने पहले ही अपनी अगली ईद रिलीज के रूप में एक बड़े बजट की फिल्म का ऐलान कर दिया है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular