fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

अक्षय कुमार कटरीना कैफ का वो गाना, जो सुपर डुपरहिट हुआ, पर मेकर्स को बहुत ‘जूते पडे़’ | farah khan talks about akshay kumar katrina kaif tees maar khan failure and song sheila ki jawani


अक्षय कुमार-कटरीना कैफ का वो गाना, जो सुपर-डुपरहिट हुआ, पर मेकर्स को बहुत 'जूते पडे़'

अक्षय कुमार-कटरीना कैफ की फिल्म

‘मैं हूं ना’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘ओम शांति ओम’ जैसी कई फिल्में बनाने वालीं और 200 से भी ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ करने वालीं फराह खान ने साल 2010 में अक्षय कुमार के साथ ‘तीस मार खान’ नाम की फिल्म बनाई थी. फिल्म का नाम भले ही ‘तीस मार खान’ था, पर ये बॉक्स ऑफिस पर तीस मार खान नहीं बन पाई थी. मतलब फिल्म को लोगों ने पसंद नहीं किया था और कमाई के हिसाब से ये एवरेज रही थी. अब फराह खान ने अपनी उस फिल्म पर बात की है.

मिस्टर फैसु के यू्ट्यूब चैनल पर उन्होंने बताया कि उन्हें वो फिल्म काफी मजेदार लगी थी और अब लोग भी उनसे कहते हैं कि काफी फनी पिक्चर थी. उस फिल्म में कटरीना कैफ का एक गाना था- ‘शीला की जवानी’, जिसके जरिए उनका डांसर वाला अवतार सामने निकलकर आया था. फराह ने उस गाने पर बात करते हुए कहा कि वो गाना सुपर-डुपरहिट हुआ था, पर उन्हें बहुत जूते पड़े थे. फराह ने कहा कि अब तो मैं हंस रही हूं, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई थी तो वो समय काफी दर्द भरा था.

फिल्म इंडस्ट्री में मन रहा था फ्लॉप का जश्न

फराह खान ने ये भी बताया कि पूरी इंडस्ट्री में इस बात का जश्न मनाया जा रहा था कि उनकी पिक्चर प्लॉप हो गई. ये सब देखकर वो हैरान थीं, क्योंकि जश्न मनाने वाले सब उनके दोस्त थे और उन लोगों के लिए उन्होंने कोरियोग्राफी भी की थी.
‘तीस मार खान’ में अक्षय-कटरीना के साथ-साथ अक्षय खन्ना और अली असगर जैसे सितारे भी थे. फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में सलमान खान भी नजर आए थे. बॉलीवुड हंगामा की मानें तो उस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 60.91 करोड़ की कमाई की थी.

ये भी पढ़ें

बहरहाल, अगर बात फराह की करें तो उन्होंने साल 1981 में बतौर कोरियोग्राफर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उसके बाद उन्होंने राइटिंग और डायरेक्शन की दुनिया में भी हाथ आजमाया और आज वो एक सक्सेसफुल फिल्ममेकर हैं. उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म शाहरुख खान, सुष्मिता सेन, जायद खान स्टारर ‘मैं हूं ना’ थी, जो हिट साबित हुई थी.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular