fbpx
Sunday, September 8, 2024
spot_img

‘SP को बताओ मेरी गाड़ी का नंबर, नहीं कटेगा चालान’… महिला दरोगा को दिखाई धौंस | Woman Inspector SI threatened By Businessman, video goes viral on social media in Madhya Pradesh’s Gwalior


'SP को बताओ मेरी गाड़ी का नंबर, नहीं कटेगा चालान'... महिला दरोगा को दिखाई धौंस

महिला दरोगा को दिखाई धौंस

सोशल मीडिया पर एक ट्रेफिक एसआई (सूबेदार) और व्यापारी के बीच बहस करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो ग्वालियर में विवेकानंद चौराहे का बताया जा रहा है. लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है. इसी को लेकर ग्वालियर पुलिस भी एक्शन में हैं. चौक चौराहों पर नाकाबंदी करके सघन चेकिंग की जा रही है.

इसी कड़ी में झांसीरोड ट्रेफिक थाने में पदस्थ एसआई सोनम पाराशर गुरुवार को जब विवेकानंद चौराहे पर स्टाफ के साथ चैकिंग कर रहीं थीं, तभी उन्होंने एक लग्जरी कार को रोका. कार पर हूटर लगे थे और कार में ऑटोमोबाइल कारोबारी मुकेश अग्रवाल सवार थे. एसआई ने जब कारोबारी से कार पर से हूटर हटाने को कहा तो कारोबारी भड़क गया और मुंहवाद शुरू हो गया.

ये है मामला

गुस्साए कारोबारी ने एसआई से दो टूक कहा कि ना वो हूटर हटाएगा और ना ही कार की विंडो पर लगी काली फिल्म. इतना ही नहीं कोई चालान भी नहीं देगा. वायरल वीडियो में कारोबारी रौब झाड़ते हुए एसपी से बात करने की बात भी कह रहा है. एसआई और ऑटोमोबाइल कारोबारी की बहस होती देख स्टाफ भी वहां इकट्ठा हो गया. व्यवसाई महिला एसआई से बहस करता जा रहा था और बात ना मानने की कसम खा ली थी.

ई-चालान भेजने की तैयारी

स्टाफ ने ऑटोमोबाइल कारोबारी को समझाने का बुहत प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना और कार लेकर गंतव्य की ओर रवाना हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया है. ट्रेफिक पुलिस अब स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर कार के नंबर की जांच कर रही है और ई-चालान भेजने की तैयारी में है. इस बारे में जब पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि चालान की कार्रवाई के साथ ही एसआई से अभद्रता करने की शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular