fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

RHTDM: 23 साल पहले आई इस फिल्म का वो किस्सा जिसे आर माधवन आज तक नहीं भूल सके | R Madhavan Rehnaa Hai Terre Dil Mein dia mirza film recalls unforgettable memory


RHTDM: 23 साल पहले आई इस फिल्म का वो किस्सा जिसे आर माधवन आज तक नहीं भूल सके

दीया मिर्जा संग आर माधवन

R Madhavan Movies: आर माधवन हाल ही में अजय देवगन की फिल्म शैतान में नजर आए. इस फिल्म के लिए उनकी खूब सराहना की जा रही है. उनकी फिल्मों की खास बात ये है कि उनकी हर एक फिल्म को हिंदी ऑडियंस से इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है. वे देश की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक आमिर खान की 3 इडियट्स में लीड कास्ट में से एक थे. लेकिन एक्टर को सबसे पहले पहचान मिली फिल्म रहना है तेरे दिल में से. इस फिल्म में उनका अंदाज सभी को भा गया था. अब आर माधवन ने गुजरे दिनों को याद किया है और ये बताया है कि फिल्म के दौरान ऐसा क्या था जो उनके लिए यादगार बन गया.

ये किस्सा कभी नहीं भूलते

आर माधवन ने बताया कि इंडस्ट्री में रहना है तेरे दिल में फिल्म उनके करियर का शुरुआत दौर था. इस बात को अब ढाई दशक का समय हो चुका है. फिल्म के दौरान आर माधवन को सबसे अच्छी बात ये लगी थी कि उन्हें इस दौरान अपनी वाइफ के साथ जीवन में पहली बार फर्स्ट क्लास में ट्रैवल करने का मौका मिला था. मैं और मेरी पत्नी ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ था और एक-दूसरे की आंखों में आंखें डालकर बोल रहे थे- ओह, हम लोग फर्स्ट क्लास में ट्रैवल कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग के दिनों का ये सीन अनफॉर्गेटेबल है.

R Madhavan Roles

ये भी पढ़ें

आज भी पसंद किए जाते हैं गाने

फिल्म की बात करें तो इसमें आर माधवन के अपोजिट दीया मिर्जा थीं. दीया और आर माधवन की ये फिल्म आज भी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बढ़िया रोमांटिक फिल्मों में से एक मानी जाती है. ये एक लव ट्राएंगुलर फिल्म थी. इस फिल्म में माधवन और दीया मिर्जा के अलावा सैफ अली खान भी अहम रोल में थे. फिल्म में ए आर रहमान का संगीत था और आज भी इस फिल्म के सभी गानों को खूब पसंद किया जाता है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular