fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

RCB vs KKR Live Score IPL 2024: हर्षित राणा ने अनुज रावत का लिया विकेट, बेंगलुरु को 5वां झटका | RCB vs KKR Live Score IPL 2024: Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders Match Scorecard in M. Chinnaswamy Stadium on 29 March 2024


RCB vs KKR Live Score IPL 2024: हर्षित राणा ने अनुज रावत का लिया विकेट, बेंगलुरु को 5वां झटका

IPL 2024 में RCB के सामने KKR

IPL 2024 का 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है. इस सीजन ये RCB का तीसरा मैच है वहीं KKR का दूसरा मैच. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR ने अपना पिछला मैच घर में SRH के खिलाफ जीता था. लेकिन इस बार वो घर के बाहर RCB के गढ़ में खेल रही है. अब तक इस सीजन घर के बाहर कोई भी टीम नहीं जीती. देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या KKR अपने घर से बाहर मैच जीतने वाली इस सीजन की पहली टीम होगी.

RCB vs KKR के मैच से जुड़ी सारी अपडेट्स यहां पढें:

  1. डेथ ओवर्स का खेल शुरू होते ही रसेल ने मैच में अपना दूसरा विकेट लेते हुए RCB को चौथा झटका दिया. अच्छी बात ये है कि विराट क्रीज पर खड़े हैं.
  2. सुनील नरेन 21 रन पर खेल रहे मैक्सवेल का कैच छोड़ दिया था. और जब वो 28 रन पर खेल रहे थे तो उनका विकेट ले लिया. नरेन ने रिंकू सिंह के हाथों मैक्सवेल को कैच कराया. ये बेंगलुरु को लगा तीसरा झटका रहा.
  3. विराट कोहली ने बल्ले से तूफान मचाते हुए सिर्फ 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक KKR के खिलाफ पूरा कर लिया. ये चिन्नास्वामी स्टेडियम पर इस सीजन उनके बल्ले से निकला दूसरा अर्धशतक है. इसी के साथ 12 ओवर के बाद RCB का स्कोर 2 विकेट पर 104 रन हो गया.
  4. आंद्रे रसेल ने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर कैमरन ग्रीन का विकेट लेकर बेंगलुरु को दूसरा झटका दे दिया. RCB ने पहले 9 ओवर में 2 विकेट पर 82 रन बनाए.
  5. RCB ने पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 61 रन बना लिए हैं. पावरप्ले का आखिरी ओवर सुनील नरेन ने डाला, जिसकी अंतिम गेंद पर ग्रीन के बल्ले से जबरदस्त छक्का देखने को मिला. पावरप्ले के आखिरी ओवर से दोनों ने 15 रन हासिल किए.
  6. RCB ने कोलकाता के खिलाफ पहले 3 ओवर में 34 रन बनाए, जिसमें से अकेले 24 रन मिचेल स्टार्क के रहे जो उन्होंने अपने पहले 2 ओवर में दिए. स्टार्क IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
  7. डु प्लेसी को तौर पर RCB को पहला झटका लगा है. वो हर्षित राणा का शिकार बने. बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में डु प्लेसी स्टार्क को कैच थमा बैठे. वो 8 रन बनाकर आउट हुए.
  8. RCB की पारी चौके के साथ शुरू हुई. ये चौका विराट ने पहले ओवर की पहली गेंद पर मिचेल स्टार्क के खिलाफ लगाया. पहले ओवर में RCB ने 7 रन बनाए.
  9. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर से जब टीम को लेकर सवाल हुआ तो थोड़े कन्फ्यूज हो गए. श्रेयस अपनी गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को बताने को लेकर कन्फ्यूज दिखे.
  10. RCB की प्लेइंग XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी, कैमरन ग्रीन,रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद सिराज
  11. KKR की प्लेइंग XI: फिल साल्ट, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यप, श्रेयस अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती
  12. कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. कोलकाता की बॉलिंग में एक चेंज. RCB की टीम में कोई बदलाव नहीं.
  13. पॉइंट्स टेबल में कोलकाता अभी चौथे नंबर पर. बेंगलुरु की टीम छठे स्थान पर है.
  14. IPL की पिच पर पिछले 5 साल में RCB और KKR 10 बार भिड़ीं, जिसमें 5-5 मुकाबले दोनों टीमों ने जीते हैं.
  15. RCB ने अब तक इस सीजन 2 मैच खेले हैं. एक मुकाबला घर से बाहर चेन्नई के गढ़ में खेला, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरे मैच में उन्हें जीत मिली, जो कि उन्होंने बेंगलुरु में ही खेला था.
  16. बेंगलुरु और कोलकाता के बीच मैच का टॉस अब से थोड़ी देर में होगा. ये इस सीजन का 10वां मैच है, जो कि RCB के घर में खेला जा रहा है. RCB ने घर में खेला अपना पिछला मैच जीता था.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular