मुख्तार अंसारी की संपत्ति में रियल स्टेट से लेकर गोल्ड तक शामिल हैं. मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश का मऊ सीट से पांच बार चुनाव लड़ और एक बार भी उसने हार नहीं देखी. इसके अलावा लोकसभा के लिए भी चुनाव लड़ा. साल 2017 में उसने अपना आखिरी चुनाव लड़ा इसके बाद अपनी विरासत अपने परिवार को सौंप दी. 2017 में दिए हलाफ नामें के अनुसार मुख्तार ने रियल स्टेट से लेकर गोल्ड में निवेश किया है.