fbpx
Wednesday, December 4, 2024
spot_img

Pollachi Lok Sabha Seat : एआईएडीएमके का है गढ़, 2019 में DMK की जीत, बीजेपी का नहीं खुला है खाता | Pollachi lok sabha election 2024 bjp aiadmk dmk congress stwar


Pollachi Lok Sabha Seat : एआईएडीएमके का है गढ़, 2019 में DMK की जीत, बीजेपी का नहीं खुला है खाता

पोलाची में नहीं खुला है बीजेपी का खाता

देश के 543 और तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों में से एक है पोलाची लोकसभा सीट. यह लोकसभा क्षेत्र एक सामान्य निर्वाचन क्षेत्र है. पोलाची एक Semi-Urban संसदीय क्षेत्र है. यहां 60 प्रतिशत से ज्यादा आबादी शहर में जबकि करीब 39 प्रतिशत लोग गांवों में रहते हैं. पोलाची तमिलनाडु का एक प्रमुख शहर है. यह लोकसभा क्षेत्र एआईएडीएमके का गढ़ माना जाता रहा है. 2009 और 2014 लोकसभा चुनाव में यहां अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने जीत दर्ज की थी जबकि 2019 में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने यहां जीत हासिल की. डीएमके के के.शनमुगा सुंदरम ने एआईएडीएमके के सी. महेंद्रन को हराया था.

शनमुगा सुंदरम को 51.2% जबकि एआईएडीएमके के सी. महेंद्रन को 35.0% वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर रहे मक्कल निधि मय्यम के मूकाम्बिका को 5.5% वोट मिले थे, चौथे स्थान पर रहे यू सनुजा को 2.9 प्रतिशत, पांचवे स्थान पर रहे एस मुथुकुमार को 2.5 प्रतिशत वोट मिले थे. छठे स्थान पर रहे निर्दलीय आर. जी राजेंधीरन को 0.5 प्रतिशत और सातवे स्थान पर रहे बहुजन समाज पार्टी गणेश मूर्ति को 0.3 प्रतिशत वोट मिले थे.

2019 में डीएमके की जीत

2019 में डीएमके के शनमुगा सुंदरम ने एआईएडीएमके के सी महेंद्रन को 1,75,883 वोटों से हराया था. शनमुगा सुंदरम को जहां 554,230 वोट मिले थे वहीं सी महेंद्रन को 3,78,347 वोट तीसरे स्थान पर रहे मक्कल निधि मय्यम के मूकाम्बिका को 59,693वोट, चौथे स्थान पर रहे निर्दलीय यू सनुजा को 31,483 वोट, पांचवे स्थान पर रहे एस मुथुकुमार को 26,663, छठे स्थान पर रहे आर जी राजेंधीरन को 5,247 वोट और सांतवे स्थान पर रहे बीएसपी के गणेश मूर्ति को 3,187 वोट मिले थे.2019 में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में थे. इससे पहले 2015 में यहां अन्नाद्रमुक के सी. महेंद्रन ने केएमडीके के ईआर ईश्वरन को 1,40,974 वोटों से हराया था. तीसरे स्थान पर रहे द्रमुक के पोंगलूर एन. पलानिसामी रहे थे उन्हें 2,51,829 वोट मिले थे. चौथे स्थान पर यहां कांग्रेस पार्टी थी. कांग्रेस उम्मीदवार सेल्वाराज को 30,014 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें

पोलाची लोकसभा सीट का चुनावी इतिहास

1952 में हुए पहले चुनाव में यहां कांग्रेस पार्टी के जीआर दामोदरन ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 1957 और 1962 में कांग्रेस पार्टी जीती. इसके बाद 1967 और 1971 में डीएमके, जबकि 1977 में एआईएडीएमके,1980 में डीएमके, फिर 1984, 1989 और 1991 में लगातार एआईएडीएमके ने जीत दर्ज की. 1996 में तमिल मनीला कांग्रेस, 1998 में एआईएडीएमके 1999 और 2004 में मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम और 2014 में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार यहां जीत दर्ज करने में कामयाब हुए.

पोलाची लोकसभा सीट वोट गणित

पोलाची लोकसभा सीट को एआईएडीएमके का गढ़ माना जाता है. एआईएडीएमके यहां सात बार जीत दर्ज कर चुकी है. इस लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत छह विधानसभा-वलपराई, किनाथुकादावु, थोंडामुथुर, उदुमलाईपेट्टई, मदाथुकुलम और पोलाची सीट शामिल है. पोलाची लोकसभा क्षेत्र में कुल 15,20,504 मतदाता है. इसमें पुरुष मतदाता की संख्या- 7,74,511, महिला मतदाता की संख्या-7,45,820 है जबकि थर्ड जेंडर निर्वाचक-173 हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति की आबादी 19.34% के लगभग है और अनुसूचित जनजाति 1.02% के करीब है. 2019 में यहां कुल मतदान प्रतिशत 71.15% था. 2014 चुनाव के लिए डीएमके ने ईश्वरस्वामी, एआईएडीएमके ने ए. कार्तिकेयन, बीजेपी ने वसंतराजन और नाम तमिलर काची ने सुरेश कुमार को मैदान में उतारा है.

पोलाची कोयम्बटूर के बाद तमिलनाडु का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यहां का तिरुमूर्ति स्वामी मंदिर पूरे भारत में प्रसिद्ध है. इसके साथ ही एनिमल वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, परामबीकुलिम वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, टोपस्लिप पिकनिक स्पॉट यहां के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular