fbpx
Sunday, September 8, 2024
spot_img

Mumbai Power Cut: मुंबई के कई इलाकों में गुल रही बत्ती, घंटों तक छाया रहा अंधेरा | lights out in many areas of Mumbai Country financial capital in darkness


Mumbai Power Cut: मुंबई के कई इलाकों में गुल रही बत्ती, घंटों तक छाया रहा अंधेरा

मुंबई में धंटों तक छाया रहा अंधेरा

देश की आर्थिक राजधानी घंटों तक अंधेरे में पड़ी रही. मुंबई के कई इलाकों में घंटों तक बत्ती गुल रही. दक्षिण मुंबई लेकर सेंट्रल मुंबई तक कई इलाके अंधेरे में डूबे रहे. सरकारी दफ्तरों और अस्पतालों पर भी इसका खासा असर पड़ा. जानकारी के मुताबिक, केबल डिफॉल्ट की वजह से कई इलाकों में बत्ती गुल हुई थी. लगभग साढ़े 6 बजे से बिजली की समस्या होने लगी थी.

साउथ मुंबई के कई इलाकों और अस्पताल में बिजली गुल हुई थी. इन इलाको में BEST और TATA की तरफ से बिजली मुहैया कराई जाती है. मुंबई के कई बड़े अस्पतालों में इसका असर देखने को मिला. मुंबई कमिश्नर ऑफिस में भी बत्ती गुल का असर दिखाई दिया.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular