fbpx
Saturday, February 15, 2025
spot_img

Mukhtar ansari son omar ansari made big allegation on death of mukhtar ansari | उन्हें खाने में जहर दिया गया…मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी का बड़ा आरोप


माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर बेटे उमर अंसारी ने बड़ा आरोप बनाया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से किया गया वो सही नहीं है. इसके लिए हम आग कार्रवाई करेंगे. हमें न्याय पालिका पर विश्वास है कि हमें न्याय मिलेगा. जो कार्रवाई करने के लायक होगी वो सब हम करेंगे. उमर अंसारी ने कहा कि उनके पिता खाने में जहर दिया गया था. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि ये आरोप मैं नहीं लगा रहा हूं. जिसको जहर दिया ज रहा था उन्होंने खुद कहा था. हमें शासन पर भरोसा नहीं है, हम सीधे न्याय पालिका जाएंगे. देखें वीडियो…



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular