fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

Mukhtar Ansari Funeral live: आज सुपुर्द ए खाक होगा मुख्तार, देर रात गाजीपुर पहुंचा शव | Mukhtar Ansari Funeral live updates UP Gangster last rites at Ghazipur kalibagh graveyard


Mukhtar Ansari Funeral live: आज सुपुर्द-ए-खाक होगा मुख्तार, देर रात गाजीपुर पहुंचा शव

गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में होगा दफ्न

Mukhtar Ansari Death: उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी को आज सुबह करीब 10 बजे गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. शुक्रवार को बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. इसी शाम करीब 5 बजे 26 गाड़ियों का काफिला उसका शव लेकर बांदा से गाजीपुर के लिए रवाना हुआ. देर रात करीब डेढ़ बजे के आसपास उसका शव उसके गाजीपुर आवास पर पहुंचा. बता दें कि गैंगस्टर से नेता बना मुख्तार लंबे समय से बांदा जेल में बंद था. गुरुवार को अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसे रात करीब 8:25 बजे बांदा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां देर रात दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. बता दें कि 63 साल के माफिया मुख्तार पर करीब 65 आपराधिक मामले दर्ज थे. मुख्तार मऊ से पांच बार का विधायक था. 2005 से ही वह यूपी और पंजाब की अलग-अलग जेलों में बंद रहा था. बांदा जेल उसका आखिरी ठिकाना रहा. आज मुख्तार को गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में दफना दिया जाएगा. मुख्तार से जुड़े हर अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए…

LIVE NEWS & UPDATES



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular