मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर मऊ और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है. गाजीपुर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. गलियों में पैदल मार्च किया जा रहा है. वहीं बांदा में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं जहां मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किया जाना है. वहां भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. बता दें कि मुख्तार अंसारी का बांदा से लेकर लखनऊ तक दबदबा था. कोई भी उसके खिलाफ बोलता था तो उसका नामो निशान मिटा दिया जाता था. देखें वीडियो….