fbpx
Sunday, September 8, 2024
spot_img

Mayiladuthurai Lok Sabha Seat: कांग्रेस के गढ़ में मणिशंकर अय्यर की जगह आर सुधा, स्टालिन से होगा मुकाबला | Mayiladuthurai lok sabha election 2024 bjp aiadmk dmk congress Mani Shankar Iyer SUDHA stwar


Mayiladuthurai Lok Sabha Seat: कांग्रेस के गढ़ में मणिशंकर अय्यर की जगह आर सुधा, स्टालिन से होगा मुकाबला

मयिलादुथुराई था कभी कांग्रेस का गढ़

मयिलादुथुराई संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तमिलनाडु के 39 लोकसभा क्षेत्र में एक हैं. 1980 के चुनावों तक मयूरम के नाम से जाना जाता था. भगवान शंकर और मां पार्वती से जुड़े प्रसंगों की वजह से इसे मोर का शहर भी कहा जाता है. मयिलादुथुराई में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. यह लोकसभा सीट चुनाव से पहले चर्चा में हैं. इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने अपने सीनियर नेता मणिशंकर अय्यर का टिकट काट कर आर सुधा को मैदान में उतारा है. मणिशंकर अय्यर 1991, 1999 और 2004 के चुनावों में यहां से सांसद चुने गए थे और मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री भी बने थे. मयिलादुतुरई लोकसभा सीट कभी कांग्रेस पार्टी का तो कभी वामपंथी पार्टी का गढ़ था.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के के.आनंद नांबियार ने यहां हुए पहले चुनाव में जीत दर्ज की थी. पिछले दो चुनावों से यहां कभी डीएमके तो कभी एआईएडीएमके के सांसद चुनकर आते रहे हैं. वर्तमान में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम यानि डीएमके एस रामलिंगम सांसद हैं उन्होंने अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम यानि एआईएडीएमके के एस असाईमानी को हराया है.

इस सीट पर हुए चुनाव एस रामलिंगम को 54.6% वोट मिले थे जबकि एस असाईमानी को 30.8% वोट मिले. निर्दलीय एस सेंथामिज़ान 6.3% वोट नाम तमिलर काची के सुभाषिनी को 3.7% मक्कल निधि मय्यम के एम रेफायुद्दीन 1.5%, निर्दलीय पी सुब्रमण्यम 0.3%, बहुजन समाज पार्टी के कल्याण सुन्दरम् को 0.3% वोट मिले थे

ये भी पढ़ें

2019 में एस रामलिंगम जीते

2019 में एस रामलिंगम ने एस असाईमानी को 2,61,314 वोटों से हराया था. एस रामलिंगम को जहां 599,292 वोट मिले वहीं एस असाईमानी को 3,37,978 वोट मिले तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय एस. सेंथमिज़हान को 69,030 वोट.चौथे स्थान पर रहे नाम तमिलर काची के के. सुभाषिनी को 41,056, एमएनएम एम.रेफ़ायुद्दीन को 17,005 वोट मिले थे.

2014 में आरके भारती मोहन की जीत

इससे पहले 2014 में एआईएडीमके के आरके भारती मोहन ने एमएनएमके के एस. हैदर अली को 2,77,050 वोटों से हराया था.आरके भारती मोहन को 513,729 वोट मिले थे. जबकि एस. हैदर अली को 2,36,679 और पीएमके के, के.अगोरम को 1,44,085 वोट मिले थे.

मयिलादुथुराई का चुनावी इतिहास

यहां 1952 में हुए चुनाव में भारतीय कंम्युनिस्ट पार्टी के के. आनंद नांबियार ने जीत हासिल की थी. इसके बाद 1962 में हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी के मरागाथम चन्द्रशेखर ने जीत हासिल की थी. 1967 और 1971 में डीएमके ने यहां जीत दर्ज की.इसके बाद 1977 और 1980 में कांग्रेस पार्टी के एन.कुदंथाई रामलिंगम, 1984 और 1989 में कांग्रेस के ईएसएम पैकीर मोहम्मद ने जीत दर्ज की. 1991 में कांग्रेस पार्टी के मणिशंकर अय्यर फिर 1996 में तमिल मनीला कांग्रेस के पीवी राजेंद्रन,1998 में तमिल मनीला कांग्रेस के के कृष्णमूर्ति. इसके बाद 1999 और 2004 में कांग्रेस पार्टी के मणिशंकर अय्यर ने जीत दर्ज की. 2009 में एआईएडीएमके ओएस मणियनन ने जीत दर्ज की थी.
मयिलादुथुराई का वोट गणित

मयिलादुथुराई संसदीय निर्वाचन दो जिलों, मयिलादुथुराई और तंजावुर में फैला हुआ है. इस लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत- पूमपुहार ,कुंभकोणम, सिरकाली (एससी), थिरुविदाईमरुदुर (एससी),पापनासम और मयिलादुथुराई विधानसभा क्षेत्र है. यहां कुल 14,84,348 मतदाता हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या 27.9% यानी 414,133 है. यहां मुस्लिम करीब 8 फीसदी और ईसाई करीब 5 फीसदी मतदाता हैं.

आर सुधा पर कांग्रेस का भरोसा

कांग्रेस पार्टी ने यहां मणिशंकर अय्यर की जगह आर सुधा को मैदान में उतारा है.सुधा गुम्मिडिपोंडी पुराने कांग्रेसी परिवार से आती हैं. वह पूरे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कन्याकुमारी से कश्मीर तक राहुल गांधी के साथ चली थीं.पीएमके मा.का.स्टालिन, अन्नाद्रमुक ने पी.बाबू को, एनटीके ने बी.कालियाम्मल को मैदान में उतारा है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular