KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर (Photo: PTI)
RCB के खिलाफ KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस तो जीत लिया पर उसके बाद वो भारी कन्फ्यूजन का शिकार हो गए. कोलकाता के कप्तान इतने कन्फ्यूज दिखे कि अपनी टीम में जो बदलाव किए, जिस खिलाड़ी को बाहर और जिसे टीम के अंदर लाए थे, उसके बारे में सही से नहीं बता सके. और, जब बताए तो उस पर भी पूरे स्योर नहीं दिखे. श्रेयस अय्यर को ये भारी कन्फ्यूजन टॉस के वक्त हुई.
कोलकाता के कप्तान ने टॉस तो जीत लिया . टॉस जीतकर ये भी बता दिया कि पहले क्या करेंगे? उन्होंने बताया कि वो पहले गेंदबाजी करेंगे. अय्यर का ये फैसला पिच के मिजाज के मिजाज को देखते हुए गलत भी नहीं रहा. क्योंकि जब RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी अय्यर के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि टॉस जीतते तो वो भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते.