
विराट कोहली और गौतम गंभीर मिले गले (Photo: AFP)
विराट कोहली और गौतम गंभीर. IPL से अब तक इन दोनों की जैसी तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें या तो ये दोनों झगड़ते या तू-तू मैं-मैं ही करते दिखे हैं. लेकिन, बेंगलुरु में जो IPL 2024 के मुकाबले नजारा दिखा वो सबसे अलग और सबसे जुदा रहा. यहां दोनों एक दूसरे से उलझते नहीं बल्कि गले मिलते दिखे. चिन्नास्वामी मैदान पर ऐसा नजारा तब देखने मिला, जब मैच में स्ट्रेटजिक टाइम आउट का समय हुआ.
विराट और गंभीर के गले लगने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. और ऐसा हो भी क्यों ना आखिर जिन 2 क्रिकेटरों को लेकर सिर्फ उनके झगड़े की बातें होती थी, शायद पहली बार उनके बीच कुछ अच्छी चीज होती जो दिखी थी. विराट और गंभीर इस बार मैदान पर आमने-सामने जरूर दिखे, पर उनका अंदाज और बर्ताव पहले से काफी अलग दिखा.
विराट और गंभीर में अब सब ठीक-ठाक है
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पहले गौतम गंभीर ने विराट कोहली की ओर हाथ बढ़ाया. उनसे मिलाया और फिर तो विराट कोहली ने उन्हें गले लगाकर दिल ही जीत लिया. इस दौरान दोनों की खुशी, दोनों के चेहरे की मुस्कान ये साफ बता रही थी कि उनके बीच की दूरियां अब मिट चुकी हैं. दोनों अब काफी बदल चुके हैं और सब ठीक-ठाक है.
Our favourite strategic timeout ever 🫂#IPLonJioCinema #RCBvKKR #TATAIPL #JioCinemaSports pic.twitter.com/A50VPhD6RI
— JioCinema (@JioCinema) March 29, 2024