fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

IPL 2024: रियान पराग का 3 दिन तक था बुरा हाल, दिल्ली पर बरसने के लिए ऐसे जुटाई ताकत | RR vs DC: Riyan Parag reveals tough conditions, had to take painkillers to stay fit


IPL 2024: रियान पराग का 3 दिन तक था बुरा हाल, दिल्ली पर बरसने के लिए ऐसे जुटाई ताकत

रियान पराग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 84 रनों की पारी खेली.Image Credit source: PTI

हर आईपीएल सीजन में नजरें इस बात पर रहती हैं कि दिग्गज खिलाड़ियों में कौन इस बार भी अपना जलवा दिखाएगा. इसके अलावा इस पर भी सबकी नजरें होती हैं कि कौन सा नया खिलाड़ी ध्यान खींचेगा. लेकिन कम ही ऐसा होता है, जब नए सीजन में एक ऐसा खिलाड़ी अपना कमाल दिखाने लगता है, जो पिछले हर सीजन में फेल हो रहा था, जिसका लगातार मजाक उड़ रहा था और आलोचना हो रही थी. आईपीएल 2024 में रियान पराग की कहानी ऐसी ही दिख रही है, जिन्होंने बीमारी से जूझते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक बेहतरीन पारी खेली.

जयपुर में गुरुवार 28 मार्च को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया. राजस्थान को ये जीत मिली रियान पराग की 84 रनों की यादगार पारी के दम पर. दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रियान पराग जब क्रीज पर आए, तो स्कोर 30 रन था और 2 विकेट गिर गए थे, जबकि उनके सामने ही 36 के स्कोर पर तीसरा विकेट भी गिर गया था. इसके बावजूद राजस्थान ने 185 रन बनाए और इसकी वजह थे रियान.

पेनकिलर्स के भरोसे थे रियान

असम के 22 साल के इस युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 45 गेंदों में ये 84 रन बनाए थे, जिसमें से 25 रन तो आखिरी ओवर में बटोरे. ये 25 रन सबसे निर्णायक साबित हुए. ऐसे में जीत के बाद उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया और यहां उन्होंने बताया कि किस तरह मुश्किल हालात से जूझते हुए उन्होंने ये पारी खेली.

रियान ने बताया कि पिछले लगातार 3 दिनों से वो बीमार थे और बिस्तर में पड़े हुए थे. रियान पराग ने बताया कि उनके लिए उठना भी मुश्किल हो रहा था और पेनकिलर दवाई लेकर काम चलाना पड़ रहा था. उन्होंने इस बात पर राहत महसूस की कि वो इस मैच में खेल सके और जीत में योगदान दे सके.

आखिर भरोसे पर खरे उतरे रियान

आईपीएल 2019 से ही रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के साथ हैं. तब राजस्थान ने उन्हें 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था और लगातार 3 साल तक रिटेन किया था. उन्हें लगातार मौके मिलते रहे लेकिन प्रदर्शन कभी भी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. इसके बाद 2022 सीजन से पहले हुई मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने दोबारा उन पर दांव लगाया और 3.80 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च की. फिर लगातार 2 सीजन वो कुछ खास नहीं कर सके लेकिन राजस्थान ने उन्हें रिटेन करने का फैसला लिया. अब इस सीजन में आखिरकार रियान ने अपनी काबिलियत का नजारा पेश किया है. पहले मैच में भी रियान ने 43 रनों की पारी खेली थी.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular