गुड फ्राइडे कब है
Good Friday Kab Hai: आमतौर पर लोग गुड फ्राइडे को एक त्योहार के रूप में जानते हैं लेकिन ईसाई समुदाय के लोगों के लिए यह दिन पर्व नहीं, बल्कि बलिदान और शोक का भी दिन है. इसे गुड फ्राइडे के अलावा ग्रेट फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे या होली फ्राइडे भी कहा जाता है. ईसाई समुदाय में इसे शोक दिवस के रूप में भी मनाते हैं. गुड फ्राइड अपने नाम से बिल्कुल विपरीत है क्योंकि इस पर्व को धूमधाम से नहीं बल्कि शांति के साथ सेलिब्रेट किया है. आइए जानते हैं कब है गुड फ्राइडे और ईसाई धर्म के लोग इसे शोक के रूप में क्यों मनाते हैं.
कब है गुड फ्राइडे 2024? (Good Friday 2024 Date)
अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस साल गुड फ्राइडे आज यानी 29 मार्च 2024 के दिन है. इस दिन ईसाई धर्म के लोग चर्च में जाकर प्रार्थना करते हैं और उपवास भी रखते हैं. इसके अलावा इस दिन मीठी रोटी बनाई जाती है और उपवास के बाद उसे ही खाया जाता है. गुड फ्राइडे भारत के साथ-साथ दुनियाभर में ईसाई धर्म के लोग मनाते हैं.
गुड फ्राइडे क्यों मनाया जाता है? (Why Good Friday is celebrated)
गुड फ्राइडे ईसाई समुदाय के लिए एकमात्र ऐसा त्योहार है जब एक-दूसरे को शुभकामनाएं न देकर, बल्कि शोक मनाया जाता है. ईसाई धर्म के अनुयायियों के लिए यह दिन बेहद खास है क्योंकि इस दिन उनके मसीहा प्रभु यीशु को सूली को लटकाया गया था. इसलिए इस दिन ईसाई धर्म के लोग गुड फ्राइडे पर शोक मनाते हैं. हालांकि इसे शोक के साथ ही एक पर्व के तौर पर भी मनाते हैं सूली पर चढ़ाए जाने के तीन दिन बाद यानी ईस्टर संडे के दिन प्रभु यीशु दोबारा जीवित हो गए थे.
ईसाई धर्म के लोगों की मान्यता है कि यीशु ने दुनिया के पापों के कारण बहुत दुख झेला और अंत में लोगों के लिए ही अपने प्राण न्योछावर कर दिए. इसलिए इस दिन को ईसा मसीह के बलिदान के तौर पर याद किया जाता है. इस दिन सभी चर्च में घंटा न बजाकर, लकड़ी के खटखटे बजाए जाते हैं. गुड फ्राइडे पर चर्च में झांकी भी निकाली जाती है और फिर इसके बाद संडे के दिन ईस्टर संडे मनाने की परंपरा है.
ईसाई धर्म के लिए क्यों खास है गुड फ्राइडे (Good Friday Significance)
गुड फ्राइडे का दिन ईसाई समुदाय के लिए बहुत महत्व रखता है. इस दिन को ईसा मसीह की कुर्बानी के दिन की याद में मनाया जाता है. ईसा मसीह को बहुत सी यातनाओं का सामना करना पड़ा. यहां तक कि ईसा मसीह को सूली पर भी लटकाकर रखा और उनके शरीर पर कीलें ठोकी गईं.
बाइबल के मुताबिक जिस दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया था वो शुक्रवार यानी फ्राइडे का दिन था. ईसा मसीह ने मानवता के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया. इसलिए भी इस दिन को शोक के रूप में मनाया जाता है. ईसाई धर्म के लोग इस दिन को कुर्बानी दिवस के रूप में भी मनाते हैं.
इस दिन ईसाई समुदाय के लोग काले रंग के कपड़े पहनकर चर्च जाते हैं और शोक जताते हैं. गुड फ्राइडे पर लोग चर्च में जाकर अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. इस दिन को प्रभु यीशु के बलिदान को याद किया जाता है. गुड फ्राइडे को हॉली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे आदि के नाम से भी जाना जाता है.