मुख्तार के दुश्मनों की लिस्ट में अगर पहला नाम किसी का आता था. तो वो है पूर्वांचल के बड़े माफिया डॉन बाहुबली बृजेश सिंह का नाम आता था. भले ही इनकी दुश्मनी की कहानी पुरानी थी. लेकिन समय समय पर ये ताजा होती रहती थी. आप को बता दे मुख्तार को गुरुवार को बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.