fbpx
Wednesday, December 4, 2024
spot_img

Castor Oil Benefits: काले पड़ गए हैं होंठ तो इस तरह लगाएं कैस्टर ऑयल, नेचुरली पिंक हो जाएंगे लिप्स | how to use castor oil for naturally pink lips


Castor Oil Benefits: काले पड़ गए हैं होंठ तो इस तरह लगाएं कैस्टर ऑयल, नेचुरली पिंक हो जाएंगे लिप्स

होंठों पर लगाएं कैस्टर ऑयल

आपने अक्सर लोगों को ये बोलते हुए सुना होगा कि वो अपने बाल में और चेहरे पर कैस्टर ऑयल लगाते हैं. इसके फायदों के वजह से कई लोग कैस्टर ऑयल को अपनी डाइट में भी शामिल करते हैं. कैस्टर ऑयल में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं साथ ही ये पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें ओमेगा 6 और 9 जैसे हेल्दी फैट भी पाए जाते हैं. विटामिन ई से भरपूर होने के वजह से ये एंटिऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं. इसके अलावा कैस्टर ऑयल में एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं. कैस्टर ऑयल को डाइट में शामिल करने से इम्यूनिटी स्ट्रांग होती है और पाचन भी दुरूस्त रहता है. चेहरे पर रोज इस तेल को लगाने से एलर्जी, कील-मुंहासे और दाग-धब्बे आदि जैसी समस्याएं दूर रहती हैं. अगर आप होंठों पर रोजाना कैस्टर ऑयल लगाते हैं तो यह आपके होंठों को कोमल और गुलाबी बनाने में मदद कर सकता है. इस आर्टिकल में हम आपको होंठों पर कैस्टर लगाने के फायदे और लगाने का तरीका बता रहे हैं.

कैस्टर ऑयल लगाने के फायदे

  • होंठों की पिगमेंटेशन दूर होती है
  • डेड स्किन साफ होती है
  • होंठों की ड्राईनेस दूर होती है
  • होंठ नैचुरली मॉइश्चराइज रहते हैं और हाइड्रेट रहते हैं
  • फटे होंठों से छुटकारा मिलता है
  • काले होंठों की समस्या दूर होती है
  • धीरे-धीरे होठों की रंगत नैचुरली गुलाबी होने लगती है

होंठों पर कैसे लगाएं कैस्टर ऑयल

होंठों को नेचुरली गुलाबी बनाने के लिए आप सीधे कैस्टर ऑयल लगा सकते हैं. इसके लिए आप एक दो बूंद कैस्टर ऑयल लें और इससे होंठों की मसाज करें. इसे आप रोज सुबह घर से बाहर निकलने से पहले और रात को सोने से पहले होंठों पर जरूर लगाएं. इसके अलावा आपको बाजार में कैस्टर ऑयल से बना लिप बाम भी मिल जाएगा. आप चाहें तो घर पर नेचुरल चीजों के मदद से कैस्टर ऑयल का लिप बाम बना सकते हैं. इसके लिए आप पहले पैन में शिया बटर को मेल्ट कर लें इसके बाद गैस बंद कर दें. मेल्ट होने के बाद इसमें एक चम्मच कैस्टर ऐयल, शहद और अपनी पसंद का कोई एसेंशियल ऑयल मिला लें. इस लिप बाम को आप रोज रात को सोने से पहले जरूर लगाएं.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular