fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

Capsule Wardrobe: क्या होती है कैप्सूल वार्डरोब, मिनिमिलिस्ट फैशनिस्टा के बीच क्यों हो रहा है ये पॉपुलर | what-is-capsule-wardrobe-know-in-hindi


Capsule Wardrobe: क्या होती है कैप्सूल वार्डरोब, मिनिमिलिस्ट फैशनिस्टा के बीच क्यों हो रहा है ये पॉपुलर

क्या होती है Capsule WardrobeImage Credit source: getty images

आजकल बडे़ शहरों में जगह की बहुत कमी होती है जिस वजह से यहां कैप्सूल वार्डरोब का कांन्सेप्ट बहुत पॉपुलर है. खासकर मिनिमिलिस्ट फैशनिस्टा लोगों को ये कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आने लगा है. मिनिमिलिस्ट फैशनिस्टा उन लोगों को कहा जाता है जिनके वार्डरोब में तो कम कपड़े होते हैं लेकिन इसके बावजूद उनके फैशन में कोई कमी नहीं आती है. कैप्सूल वार्डरोब में सिर्फ वही चीजें शामिल होती है जो आपके लिए बहुत जरूरी हो और आप उन्हें हर ओकेजन में इस्तेमाल कर सकें.

कैप्सूल वार्डरोब के मदद से आप कम बजट के अंदर ही स्टाइलिश लुक्स पा सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा तामझाम की जरूरत भी नहीं पड़ती है. अगर आप भी इस कान्सेप्ट से प्रभावित हैं तो आपके वार्डरोब में ये चीजें तो जरूर होनी चीहिए जिसमें एक सफेद कुर्ता, एक जींस, एक ब्लैक या डार्क ब्लू जैकेट, कुछ रंगों के शर्ट और स्कर्ट और एक लेदर जैकेट. इन कपड़ों को आप अपने फैशन सेंस और जरूरत के हिसाब से स्टाइल कर सकते हैं. वार्डरोब में कम कपड़े रहने से आप इन्हें आसानी से मैनेज कर सकते हैं साथ ही दिखने में भी ये खूबसूरत लगते हैं. आइए डिटेल में जानते हैं कि मिनिमलिस्ट फैशनिस्टा के वार्डरोब में कौन सी चीजें शामिल होती है.

1.क्लासी टॉप

कुछ अच्छे और नेचुरल रंगों के टी-शर्ट और टॉप जैसे कि ब्लैक, ग्रे और वाइट कलर के कपड़े अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें. क्रिस्प वाइट शर्ट अपने वार्डरोब में होनी ही चीहिए. ये डे और नाइट आउटिंग से लेकर ऑफिस लुक तक हर जगह परफेक्ट रहते हैं. एक क्लासिक डाउन बटन शर्ट आप ऑफिस लुक के लिए रख सकते हैं. कैजुअल लुक के लिए आप इसे डेनिम के साथ पेयर कर सकते हैं.

2.Multi purpose Bottom

एक अच्छी फिटिंग वाली ब्लैक जींस अपने वार्डरोब में जरूर रखें. कॉटन या लिनेन की ढीली पैंट भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसके अलावा डेनिम जैकेट आप हर मैसम में टी शर्ट, शर्ट या फिर टॉप के साथ स्टाइल कर सकते हैं.

3.वन पीस ड्रेस

एक छोटी वन पीस ड्रेस अपने वार्डरोब में जरूर रखें. दिन के समय आप इसे एक्सेसरीज की मदद से स्टाइल कर सकती हैं. नी लेंथ ड्रेस हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है इसे आप ऑफिस के कैजुअल लुक के अलावा पार्टी के लिए भी स्टाइल कर सकती हैं. इसके साथ ही गर्मियों के लिए एक आरामदायक मैक्सी ड्रेस अपने वार्डरोब में जरूर रखें.

4.एक्सेसरीज

मिनिमलिस्ट फैशनिस्टा लोगों के वार्डरोब में हर ओकेजन पर कैरी किए जाने वाले एक्सेसरीज जरूर होते हैं. स्टेटमेंट नेकलेस और जूती आप कुर्ती के साथ स्टाइल कर सकती हैं. आप अपनी पसंद औऱ जरूरत के हिसाब से लिस्ट में चीजें घटा बढ़ा सकती हैं.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular