30 March Ka Mesh Rashifal: कोई महत्वाकांक्षा पूर्ण होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य से आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी विशिष्ट व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. चल रहे सम्यक कार्यों में प्रगति का संयोग है. बाल बच्चों में हास्य रस चलता रहेगा. देश देशांतर से समाचार आएगा. विपरीत परिस्थितियों में धैर्य से काम करें. समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करें. साझेदारी से घटा हो सकता है. राजनीतिक क्षेत्र में सितारा बुलंद होगा. निर्माण कार्य पूरा होगा. दोस्ती में सरसता बनाएं. कानूनी कार्यवाही का विचार छोड़ें. असफलता के मध्य सफलता मिलेगी. अनजान से दोस्ती का हाथ ना मिलाएं. खरीद फरोख्त के धंधे में ज्यादा लाभ होगा.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
लाभ खर्च का सामान योग है. अचानक द्रव्य लाभ होगा. गृह उपयोगी वस्तु खरीदी जाएगी. लंबी यात्रा में अभीष्ट लाभ होने से मन प्रसन्न रहेगा. आशातिल लाभ के योग बन रहे हैं. व्यर्थ कर्ज लेने से बचें. व्यापार में अपना ध्यान लगाए. मन को इधर-उधर ना भटकने दे. आपको अपेक्षित धन लाभ होगा. प्रेम संबंध में कोई उपहार मिल सकता है.
कैसा रहेगा भावनात्मक पक्ष?
जनसंपर्क से मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. घर में परस्पर विरोध पूर्ण वातावरण बनेगा. उत्तम भोजन संगीत का आनंद प्राप्त होगा. मित्र मिलन की खुशी होगी. प्रतिकूल सूचना शुभ का कारण बनेगी. मन पूरी तरह जोश से भरा रहेगा. अनजान व्यक्ति से व्यवहार से बचें. प्रकृति के सानिध्य में रहने का मौका मिलेगा. परिजनों की राय व्यक्तित्व में बदलाव लाएगा. परिवार में आपसे आत्मीयता बढ़ेगी.
कैसा रहेगा स्वास्थ्य?
मौसम की प्रतिकूलता के चलते स्वास्थ्य हानि से बचे. आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. किसी गंभीर रोग से छुटकारा मिलेगा. यात्रा में खानपान का विशेष ध्यान रखें. बाहर का भोजन खाने से बचें. अन्यथा पेट खराब हो सकता है. किसी प्रियजन के खराब स्वास्थ्य को लेकर अतिरिक्त तनाव आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है. मौसमी रोग, बुखार से पीड़ा एवं कष्ट हो सकता है.
आज के उपाय
घोड़े को चने की दाल और गुड़ खिलाएं.