बंजी वायरल वीडियो
जब कभी एडवेंचर एक्टिविटी की बात होती है जो जहन में सबसे पहला ख्याल बंजी जंपिंग का ही आता है. ये एक ऐसी एडवेंचर्स एक्टिविटी है, जो आपको हवा में गिरने का अहसास करवाती है और परिंदे की खुद को महसूस कर सकते हैं. हालांकि इस खेल को खेलने के लिए जिगरा चाहिए और बहुत कम लोग ही इसमें भाग ले पाते हैं, लेकिन इन दिनों एक ऐसे शख्स का वीडियो सामने आया है, जिसमें व्हीलचेयर पर शख्स ने खेल पूरा करके दुनिया को चौंका दिया है.
कहते हैं ना अगर आपने किसी चीज को शिद्दत से चाह लिया तो दुनिया की बाधा आपको रोक नहीं सकती. अगर आपने पूरी मेहनत झोंक दी तो आप उस काम को आराम से कर पाएंगे, जिसको लेकर दुनिया में किसी को आपसे उम्मीद ही नहीं थी. इस बात को साबित किया है व्हीलचेयर पर रहने वाले एक शख्स ने, जिसने आत्मविश्वास के दम उस खेल को पूरा किया, जिसे करने की हिम्मत हर कोई नहीं जुटा पाता.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स को उसकी व्हीलचेयर पर मजबूती से बांधा जा रहा है ताकि वो बंजी जंप के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएं, उसे सपोर्ट करने के लिए उसके दोस्त भी वहां मौजूद है और फिर देखते ही देखते वो अपने खेल को पूरी तरीके से खत्म कर देता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग शख्स के दोस्तों की एकजुटता और शख्स के अदम्य हौसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टा पर @rishikeshadventure नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ बंजी जंपिंग यही है.’ खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 23 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में दोस्ती और हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ गर आप चल नहीं सकते, तो सिर्फ उड़िए.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ इस वीडियो को देखने के बाद मजा आ गया.’