fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

वोट के बदले नोट नहीं, घर घर घूमकर कांग्रेस नेता मांग रहे 10 10 रुपये, क्या है वजह? | MP Jabalpur Congress Lok Sabha candidate dinesh yadav seeking 10 rupees to public stwn


वोट के बदले नोट नहीं, घर-घर घूमकर कांग्रेस नेता मांग रहे 10-10 रुपये, क्या है वजह?

कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार दिनेश यादव लोगों से मांग रहे 10-20 रुपये के नोट

कांग्रेस पार्टी के खाते सीज होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों के पास अब चुनाव प्रचार सामग्री, विज्ञापन और चुनाव लड़ने तक के पैसे नहीं है. इस वजह से अब कांग्रेस प्रत्याशी डोर टू डोर चुनाव प्रचार के दौरान आम जनता से समर्थन के रूप में वोट के साथ नोट भी मांग रहे हैं. दरअसल देश मे होने वाले लोकसभा चुनाव का 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. इसमें मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर की 6 सीटों पर मतदान होगा. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों दलों के प्रत्याशी डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

सबसे बड़ी बात यह है कि चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही ही वैसे-वैसे माहौल भी रोमांचक होते चला जा रहा है. मध्य प्रदेश के जबलपुर से जो तस्वीर सामने आई है वह तस्वीर कांग्रेस पार्टी के वर्तमान हालातों को बयान कर रही है.

जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव अपने अनोखे अंदाज में प्रचार के दौरान वोट के साथ नोट की भी जनता से अपील कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के दूसरे दिन कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव की एक तस्वीर सामने आई है जो कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां बड़ा फुहारा गल्ला मंडी के पास कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव जनता के बीच वोट के साथ नोट मांग रहे हैं. अभी तक कुछ इस तरह की खबरें सामने आती थीं जहां प्रत्याशी जनता को वोट के लिए नोट देते थे, लेकिन जबलपुर में यह मामला पूरी तरह से उल्टा साबित हो रहा है.

करोड़पति हैं दिनेश यादव

दिनेश यादव मध्यम वर्ग के व्यापारी हैं, लेकिन राजनीति में 40 सालों से सक्रिय होने के कारण उनकी छवि एक राजनेता की है. दिनेश की चल संपत्ति एक करोड़ 10 लाख रुपए की है तो वहीं अचल संपत्ति दो करोड़ 58 लाख रुपए की है. जनता के बीच पहुंच रहे दिनेश यादव का कहना है कि यह बात पूरा देश जानता है कि बीजेपी किस तरह से कांग्रेस से लेकर विपक्ष के तमाम दलों पर तानाशाही रवैया अपना रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेज दिया तो वहीं कांग्रेस पार्टी के सभी बैंक खाते सीज कर दिए गए है. कांग्रेस पार्टी और उसके प्रत्याशियों के पास चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं है. ऐसे में जनता के बीच वोट मांगने के लिए तो वह खुद जा सकते हैं लेकिन अन्य आवश्यक कार्यों के लिए उन्हें पैसों की जरूरत पड़ रही है. इस स्थिति में जनता से ही सहयोग की उम्मीद है.

10 से लेकर 100 रुपये तक की सहायता

दिनेश यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी खाते सीज हैं ऐसे में वह जनता से 10 रुपए से लेकर 20 रुपए तक का सहयोग मांग रहे हैं. 100 से ज्यादा उन्हें जरूरत भी नहीं है यानी प्रत्येक मतदाता से 10 से लेकर 100 तक का सहयोग उनके लिए पर्याप्त है. दिनेश यादव ने यह भी दावा किया कि उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और 4 जून को आने वाले लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद उनका विजय जुलूस निकलेगा.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular