NIA ने जारी की तस्वीरें
बेंगलुरु में रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में NIA ने 2 फरार संदिग्धों पर 10-10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. NIA ने दोनों संदिग्धों की फोटो जारी करते हुए इनाम घोषित किया है. दोनों फरार संदिग्ध की पहचान अब्दुल मथीन अहमद ताहा और मुस्सविर हुसैन शाज़िब के रूप में की है. जांच एजेंसी के मुताबिक, अब्दुल मथीन ताहा हिन्दू नाम से फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल कर रहा है. NIA को शक कि दोनों फर्जी पहचान से किसी बॉयज होस्टल, स्टे होम, या लो बजट होटल में छिपे हुए हैं.
बता दें कि एनआईए ने कल ही ब्लास्ट के मास्टरमाइंड और कैफ़े में बम प्लांट करने वाले मुख्य आरोपी को किया था गिरफ्तार. इसके लिए तीन अलग-अलग राज्यों में दर्जनभर से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी किए गए. इसी छापेमारी में एनआईए ने मुख्य आरोपी मुज़म्मिल शरीफ को गिरफ्तार किया था. एनआईए ने 3 मार्च को केस की जांच की थी. जांच में पता चला था कि मुस्सविर हुसैन शाज़िब ने ये ब्लास्ट करवाये थे जिसमें उसका साथ अब्दुल मथीन ताहा ने दिया था, दोनों फिलहाल फरार चल रहे है.
आरोपियों के घर पर रेड
एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी मुज़म्मिल शरीफ ने ही फरार दोनों संदिग्धों को लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया करवाया था. तीनों आरोपियों के घर पर रेड भी की थी और कई डिजिटल डिवाइस और कैश बरामद किया था.
मुख्य आरोपी की हुई थी पहचान
बता दें कि रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट की जांच NIA ने 3 मार्च को अपने हाथ में ले ली थी. सबसे पहले मुख्य आरोपी मुसाविर शाजीब हुसैन की पहचान हुई थी. इसी आरोपी ने कैफे में बम रखा था जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.
जांच एजेंसी ने बताया कि मुजम्मिल शरीफ ने दो अन्य लोगों को ब्लास्ट से जुड़ा सामान मुहैया कराया था. तालाशी के दौरान एजेंसी को नकद से साथ-साथ कई अन्य संदिग्ध चीजें बरामद हुई हैं.