मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी
उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में सजा काट रहे बाहुबली मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर शाम हार्ट अटैक से मौत हो गई. जिस के बाद आज यानि शुक्रवार को सुबह 9 बजे मुख्तार के शव को पोस्ट मार्टम के लिए लाया गया. जिस के बाद परिवार की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम होना था. जिस पर मुख्तार के बेटे ने सरकार पर टिप्प्णी की है.
मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने अभी तक पोस्टमार्टम न होने पर कहा कि यह (पोस्टमॉर्टम) उनकी प्रक्रिया है. मैंने पत्र लिखा है कि इसे एम्स दिल्ली के डॉक्टरों द्वारा किया जाना चाहिए. हमें यहां की चिकित्सा प्रणाली, सरकार और प्रशासन पर भरोसा नहीं है. वहीं उमर ने कहा कि ये प्राकृतिक मौत नहीं सुनियोजित हत्या है.
जांच को लेकर क्या कहा
जब मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी से मौत को लेकर जांच की मांग और उनकी आशंकाओं पर सवाल पूछा गया तो उन्होनें कहा कि एक दो दिन के बाद हम इसके बारे में न्यायपालिका से मांग करेंगे. उन्होनें कहा जो हम आशंका जता रहे है उस पर जांच हो. वहीं उमर ने कहा कि हमें स्लो पोइजन का शक नहीं यकीन है. उन्होनें कहा कि ये प्राकृतिक मौत नहीं सुनियोजित हत्या है. उन्होनें कहा कि जांच पर डीएम को फैसला लेना है. देखते हैं वह क्या फैसला लेते हैं. हमें उम्मीद है कि हम जो संदेह जता रहे हैं, उसकी जांच में कोर्ट मदद करेगा.
ये भी पढ़ें
नेताओं के पोस्ट पर क्या कहा
जब उमर से लगातार नेताओं के द्वारा किए जा रहे पोस्ट और जांच की मांग पर सवाल किया गया, तो जवाब में उमर अंसारी ने कहा कि अभी मैंने कोई पोस्ट देखे नहीं है.हम लोग अल्लाह पर इमान रखते है और हमें पता है कि जिंदगी और मौत का मालिक अल्लाह है तो अल्लाह ने वक्त लिखा है तब ही पूरा हुआ है.