मेकअप वायरल वीडियो
इंटरनेट पर बहुत सारे वीडियोज कई बार ऐसे देखने को मिल जाते हैं, जिसे देखने के बाद हमारी बुद्धी बुरी तरीके से घूम जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां हमें कई बार काफी जबरदस्त चीजें देखने को मिलती है, लेकिन कहते हैं ना चमकती हुाई हर चीज सोना नहीं होती…ऐसा ही कुछ इन दिनों लोगों के बीच देखने को मिला है. जहां एक महिला ने अपने रुप को ऐसा बदला, जिसे देखकर यकीन मानिए बड़े-बड़े मेकअप आर्टिस्ट हैरान रह जाएंगे.
सीधे शब्दों में कहे तो मेकअप एक जादू है जो पलक झपकते ही किसी का रूप पलभर में बदल सकता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसमें एक बुजुर्ग महिला ने मेकअप के जरिए अपना ऐसा मेकओवर किया, जिसे देख आपकी जमीन खिसक जाएगी. दरअसल महिला ने कुछ ही देर में मेकअप के कमाल से अपने रूप को पूरी तरीके से बदल लिया. वीडियो के अंत में महिला का फाइनल टच देखकर आप भूल ही जाएंगे कि ये एक वृद्ध महिला है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बूढ़ी महिला फ्रेश होकर सीधे शीशे सामने खड़ी होती है और खुद का मेकअप करना शुरू कर देती है. पहले के कुछ सेकंड तो समझ नहीं आता कि महिला कर क्या रही है लेकिन जैसे ही महिला ने मेकअप पूरा होता है, उसका चेहरा किसी परी की तरह नजर आने लगता है. मेकअप के कमाल से वो महिला इतनी खूबसूरत लगती है कि मानो वो कोई परी हो!