मुख्तार अंसारी, मायावती,असदुद्दीन ओवैसी,चंद्रशेखर आजाद, अखिलेश यादव
5 बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी की मौत के बाद नेताओं ने उनकी मौत पर दुख जताया. जहां एक तरफ सपा ने उनको श्रद्धांजलि दी वहीं मायावती ने जांच की मांग की. ओवैसी ने मुख्तार के निधन को अफसोसजनक बताया.
बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (63) की मौत हो गई है. माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुवार शाम 8:25 पर बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. 9 डॉक्टरों की टीम उसे बचाने के लिए कोशिश कर रही थी. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
सपा ने जताया दुख
समाजवादी पार्टी ने मुख्तार अंसारी की मौत पर दुख जताया साथ ही उनको श्रंद्धाजलि भी दी. पार्टी ने लिखा कि पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. विनम्र श्रद्धांजलि !
पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो।
विनम्र श्रद्धांजलि !
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 28, 2024
ओवैसी ने कहा अफसोसजनक
मुख्तार अंसारी की मौत पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दुख जताते हुए लिखा- इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैही राजिऊन, अल्लाह से दुआ है के वो मुख्तार अंसारी की मगफिरत फरमाए, उनके खानदान और उनके चाहने वालों को सब्र-ए-जमील अदा करें. ओवैसी ने आगे कहा गाजीपुर की अवाम ने अपने चहीते बेटे और भाई को खो दिया. मुख्तार साहब ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया था कि उन्हें जहर दिया गया था. बावजूद इसके, सरकार ने उनके इलाज पर तवज्जोह नहीं दिया. निंदनीय और अफसोसजनक.
इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैही राजिऊन। अल्लाह से दुआ है के वो मुख़्तार अंसारी को मग़फ़िरत फ़रमाए, उनके ख़ानदान और उनके चाहने वालों को सब्र-ए-जमील अदा करें। @AfzalAnsariMP @yusufpore ग़ाज़ीपुर की अवाम ने अपने चहीते बेटे और भाई को को खो दिया। मुख़्तार साहब ने प्रशासन पर गंभीर आरोप pic.twitter.com/zMbA0txKDK
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 28, 2024
मायावती ने की जांच की मांग
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने मुख्तार अंसारी के निधन पर जांच की मांग की. उन्होनें लिखा कि मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जांच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें. ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक. कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे.
मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
— Mayawati (@Mayawati) March 29, 2024
आजाद ने की सीबीआई जांच की मांग
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने इस खबर पर लिखा पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी का असामायिक निधन बेहद दुखद, मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति हैं, प्रकृति उन्हें यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. वहीं आजाद ने कहा कि मुख्तार अंसारी ने पहले ही अपनी हत्या की आशंका जताई थी. उन्होनें लिखा कि पूर्व में ही उन्होंने अपनी हत्या की आशंका व्यक्त की थी, मैं माननीय उच्च न्यायालय उत्तर प्रदेश से उनकी मृत्यु की सीबीआई जांच की मांग करता हूं.
पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी का असामायिक निधन बेहद दुखद, मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति हैं, प्रकृति उन्हें यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
पूर्व में ही उन्होंने अपनी हत्या की आशंका व्यक्त की थी, मैं माननीय उच्च
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) March 28, 2024