यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा अपने दो दिवसीय दौरे के लिए भारत पहुंचे हैं. यह भारत की उनकी पहली यात्रा है. कुलेबा ने दिल्ली पहुंच कर कहा कि राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और पीएम मोदी के बीच बातचीत आगे बढ़ाएंगे और शांति स्थापित करने की कोशिश करेंगे. इसी बीच कुलेबा ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की. मुलाकात के बाद जयशंकर ने कहा कि हाल के समय में दोनों देशों के बीच विभिन्न सत्र की बातचीत हुई है. हमें इस बात की खुशी है हमारे कुछ द्विपक्षीय तंत्र भी सक्रिय हुए हैं.
यूक्रेन के विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं में द्विपक्षीय संबंधों को गति मिली है. आज, इस चर्चा के बाद, हम अंतर सरकारी आयोग की बैठक की भी प्रतीक्षा कर रहे हैं. आपकी यात्रा हमें आपके अपने क्षेत्र की स्थिति को समझने का अवसर देती है. हमारी टीमें हैं चर्चा के लिए एक बहुत बड़ा एजेंडा तैयार किया.
In New Delhi, I had sincere and comprehensive talks with @DrSJaishankar about Ukrainian-Indian bilateral relations, the situation in our regions, and global security.
We paid specific attention to the Peace Formula and next steps on the path of its implementation.
We also pic.twitter.com/2aLQQBuqAJ
— Dmytro Kuleba (@DmytroKuleba) March 29, 2024
क्या कहा भारत के विदेश मंत्री ने?
माना जा रहा है कि दोनों देश स्विट्जरलैंड द्वारा आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन में भारत की भागीदारी पर चर्चा कर सकते हैं. जयशंकर ने अपनी बातचीत से पहले एक्स पर पोस्ट किया, हैदराबाद हाउस में यूक्रेन के विदेश मंत्री का स्वागत है. विदेश मंत्री ने हैदराबाद हाउस में अपने यूक्रेनी समकक्ष के साथ हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर भी साझा की. कुलेबा की यात्रा दो साल से अधिक पुराने रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों के लिए है.
यूक्रेन के विदेश मंत्री कुलेबा
गुरुवार को कुलेबा ने एक्स पर पोस्ट किया था, डॉ.एस.जयशंकर के निमंत्रण पर नई दिल्ली की यात्रा कर रहा हूं. यूक्रेनी-भारत सहयोग महत्वपूर्ण है और हम संबंधों को फिर से मजबूत करेंगे.
बता दें कि 20 मार्च को पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत करने के बाद, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी बात की थी. पीएम ने दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध में शांति स्थापित करने की बात कही थी. वहीं, पुतिन से बातचीत के दौरान उन्होंने, पांचवी बार चुनाव जीतने के लिए बधाई दी थी.