fbpx
Sunday, September 8, 2024
spot_img

‘बड़े ही क्लोज थे…’ फिल्म स्क्रीनिंग में पहुंचे सलमान खान अचानक किसको यादकर इमोशनल हो गए? देखें वीडियो | salman khan emotional remebering satish kaushik during patna shuklla screening


'बड़े ही क्लोज थे...' फिल्म स्क्रीनिंग में पहुंचे सलमान खान अचानक किसको यादकर इमोशनल हो गए? देखें वीडियो

किसको याद कर इमोशनल हुए सलमान खान?

गुरुवार को मुंबई में रवीना टंडन की फिल्म ‘पटना शुक्ला’ की स्क्रीनिंग रखी गई. फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे वहां पहुंचे. सलमान खान भी अपने भाई अरबाज खान के साथ नजर आए. अब उस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान किसी को याद करते हुए इमोशनल नजर आ रहे हैं. दरअसल, रवीना के साथ इस फिल्म में मानव विज, चंदन रॉय सान्याल जैसे और भी कई सितारे हैं. दुनिया को अलविदा कह चुके हैं दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

जब सलमान खान इस फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे तो पैपराजी ने उनसे सतीश कौशिक को लेकर ही सवाल किया, जिसके बाद उन्हें याद करते हुए सलमान भावुक हो गए. उन्होंने कहा, “सतीश जी हमारे बड़े ही क्लोज थे. उनके बारे में सबसे अच्छी चीज ये है कि उन्होंने जो भी प्रोजेक्ट लिए थे, मौत से पहले उन्होंने वो सारे खत्म कर दिए. वो ‘किसी का भाई किसी की जान में भी थे.’” बता दें कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ के अलावा सतीश कौशिक सलमान के साथ ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’, ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ ‘भारत’ समेत और भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें

‘पटना शुक्ला’ में सतीश कौशिक का रोल

‘पटना शुक्ला’ 29 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. अरबाज खान के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में सतीश कौशिक जज की भूमिका में हैं. बहरहाल, सतीश कौशिक ने पिछले साल दुनिया को अलविदा कह दिया था. 9 मार्च 2023 को हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई थी.

मौत के बाद वो ‘छतरीवाली’, ‘पॉप कौन’, ‘गन्स एंड गुलाब’ जैसी फिल्मों/वेब सीरीज में भी नजर आए. लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया. ‘किसी का भाई किसी की जान’ भी उनके गुजर जाने के बाद ही रिलीज हुई थी. कुछ समय पहले ही जब उनकी मौत को एक साल पूरे हुए तो उस समय भी उनका नाम काफी ज्यादा चर्चा में रहा. लोगों ने उन्हें खूब याद किया.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular