fbpx
Tuesday, November 12, 2024
spot_img

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के मेकर्स ने रिलीज से पहले ये 3 बहुत बड़ी गलती कर दी! कहीं भारी न पड़ जाए | bade miyan chote miyan makers made 3 big mistakes before release akshay kumar tiger shroff


'बड़े मियां छोटे मियां' के मेकर्स ने रिलीज से पहले ये 3 बहुत बड़ी गलती कर दी! कहीं भारी न पड़ जाए

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के मेकर्स ने क्या गलती कर दी?

मंच सज चुका है. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी तैयार हैं. अब बस इंतजार है फिल्म का. जो 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. लेकिन राह इतनी आसान नहीं होगी. क्योंकि उसी दिन अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘मैदान’ भी आने वाली है. फिल्म काफी वक्त से अटकी हुई थी जो फाइनली अब रिलीज होने वाली है. खैर, अक्षय कुमार का पलड़ा अबतक भारी लग रहा है. इसकी वजह है- बीते 26 मार्च का आया इसका ट्रेलर. जिसे मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला. लेकिन ट्रेलर में कई ऐसी चीजें है, जो इसे ब्लॉकबस्टर बना सकती हैं. पर ट्रेलर में मेकर्स ने 3 बहुत बड़ी गलती भी कर दी है.

‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर एकदम बवाली है. बात अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के एक्शन की हो. या फिर विलेन बने पृथ्वीराज सुकुमारन की एंट्री. लेकिन मेकर्स ने 3 मिनट 31 सेकंड के ट्रेलर में सबकुछ बता दिया. यही सबसे बड़ी गलती है. जो फिल्म को रिलीज के बाद नुकसान भी पहुंचा सकती है.

# पहली गलती: ये तो पहले दिन से हर कोई जानता है कि, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन का किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर में उनकी एंट्री भी एकदम बवाली थी. लेकिन वो पूरी क्लिप में मुखौटा लगाए दिखे. जब पब्लिक जानती है कि, विलेन कौन है? तो उनका चेहरा रिवील कर देना चाहिए था. ये तो मेकर्स ने टिपिकल ढंग से काम किया है. कहानी पूरी बता दी और विलेन बताकर भी छिपा लिया. कुछ जगह पर उनकी लाल-लाल आंखें दिखाई दे रही है. अगर विलेन का चेहरा दिखा दिया जाता, तो ट्रेलर को इससे बेहतर रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद थी.

ये भी पढ़ें

# दूसरी गलती: साढ़े 3 मिनट के ट्रेलर में लगभग कहानी तो बता दी गई है. शुरुआत होती है विलेन से. जो हिंदुस्तान का बहुत बड़ा हथियार लेकर चला जाता है. इसके बाद पिक्चर में दो फौजियों को एंट्री होती है. जिनके कंधों पर ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. वो आते हैं और खूब एक्शन दिखाना चालू कर देते हैं. इसके बाद उनकी एक बड़ी टीम दिखा दी गई. मानुषी छिल्लर और सोनाक्षी सिन्हा का रोल क्या होगा, इसका भी लगभग खुलासा कर दिया है. जो कुछ बच गया था, उसे आखिर में बता दिया गया. जो था अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का आपस में भिड़ना. मतलब मेकर्स ने सबकुछ तो बता दिया. फिर पिक्चर के लिए क्या सस्पेंस रह जाता है?

# तीसरी गलती: पिक्चर में सोनाक्षी सिन्हा के हाथों में सस्पेंस की चाबी होगी. क्योंकि ट्रेलर में ऐसी दो झलक देखने को मिली. जिसमें सोनाक्षी पर कोई एक्सपेरिमेंट होता नजर आ रहा है. आसपास बहुत बड़ा सेटअप है. जो AI से जुड़ा हुआ लगता है. वहीं अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ विलेन के प्लान में पानी फेर देते हैं. जो अब हिंदुस्तान से इसका बदला लेने निकला है. ऐसा डायलॉग्स से पता चल रहा है. जिन्हें ट्रेलर और सीन्स के हिसाब से जबरदस्ती फिट करने की कोशिश की गई है.

ट्रेलर में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की लगभग कहानी पता लग गई है. हालांकि, उसमें काफी कुछ छोड़ा गया है. लेकिन एक हिंट मिल गया है, जो पिक्चर को नुकसान पहुंचा सकता है. खासकर डायलॉग्स से भी काफी कुछ साफ हो गया है कि लड़ाई कब और कैसे शुरू हुई. आखिर में बदला किस चीज का लिया जा है. खैर, ट्रेलर की खास बात ये है कि, कुछ भी एक्स्ट्रा करने की कोशिश नहीं की गई है. वीएफएक्स का भी ठीक ढंग से इस्तेमाल किया गया है, जो बनावटी नहीं लगता. खैर, अब 10 अप्रैल को ही पता लग पाएगा पिक्चर ‘मैदान’ पर भारी पड़ती है या फिर अजय देवगन बाजी मार कर ले जाते हैं.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular