fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

बड़ा बेटा सलाखों के पीछे, दूसरा बेल पर, पढ़ें मुख्तार अंसारी के परिवार में कौन क्या? | Jailed gangster turned politician Mukhtar Ansari dies Know who in his family


बड़ा बेटा सलाखों के पीछे, दूसरा बेल पर, पढ़ें मुख्तार अंसारी के परिवार में कौन-क्या?

मुख्तार अंसारी

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में जिसकी कभी तूती बोलती थी जिस रास्ते से काफिला निकलता था लोग खुद-ब-खुद सड़क खाली कर देते थे, वो मुख्तार अंसारी अब दुनिया से विदा ले चुका है. यूपी के बांदा जेल में बंद बाहुबली और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. मुख्तार अंसारी काफी लंबे समय से बीमार भी चल रहा था. गुरुवार की शाम को इफ्तार के बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हुई और अस्पताल पहुंचने के बाद रात करीब 10.30 बजे के आसपास गैंगस्टर को मृत घोषित कर दिया गया. मुख्तार अंसारी का जितना बड़ा साम्राज्य रहा है उतना ही बड़ा उसका परिवार भी है. एक बेटा जेल में है तो दूसरा बेल पर है.

मुख्तार के परिवार की बात करें तो इसके पिता का नाम सुब्हानउल्लाह अंसारी थी जबकि मां का नाम बेगम राबिया.सुब्हानउल्लाह को तीन बेटे, बड़ा बेटा सिबकतुल्लाह अंसारी, बीच वाले अफजाल अंसारी और सबसे छोटा मुख्तार अंसारी था. मतलब मुख्तार अपने पिता का सबसे छोटा बेटा था. मुख्तार के बड़े बाई सुब्हानउल्लाह अंसारी की शादी जौहर फातमा से हुई जिनसे तीन बेटे हुए. पहला बेटा सुहेब अंसारी, दूसरा सलमान अंसारी और तीसरा बेटा सहर अंसारी है. दूसरी ओर मुख्तार के दूसरे अफजाल अंसारी की शादी फरहात अंसारी से हुई और इनको तीन बेटियां मारिया अंसारी, नुसरत अंसारी और नुरिया अंसारी हैं. अफजाल अंसारी बीएसपी से सांसद भी हैं.

मुख्तार के दो बेटे.. अब्बास और उमर

अब बात मुख्तार अंसारी की करें तो इसकी शादी अफशां अंसारी से हुई थी. मुख्तार के दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम अब्बास अंसारी जबकि छोटे का नाम उमर अंसारी है. मुख्तार की पत्नी से लेकर बेटों तक पर गंभीर आरोप लगे हुए हैं. मुख्तार के दादा डॉक्टर मुख्तार अहमद अंसारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. इसके अलावा वो 1926-1927 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और फिर मुस्लिम लीग अध्यक्ष भी रहे. कहा जाता है कि मुख्तार अंसारी के दादा महात्मा गांधी के काफी करीबी थे और गांधीवादी विचारधारा से भी जुड़े हुए थे. बंटवारे के वक्त उनके परिवार के कुछ सदस्य पाकिस्तान चले गए, लेकिन उन्होंने भारत में रहना ठीक समझा.

ये भी पढ़ें

सिबकतुल्लाह अंसारी: मुख्तार के सबसे बड़े भाई सिबकतुल्लाह अंसारी दो बार के विधायक रह चुके हैं. पहली बार उन्होंने 2012 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी. इसके बाद 2017 में कौमी एकता दल के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे. सिबकतुल्लाह का बड़ा बेटा सुहेब यूपी में इस बार के चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर मोहम्मदाबाद सीट से विधायकी जीता है.

अफजाल अंसारी: मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी पांच बार के विधायक और दो बार के सांसद हैं. अफजाल अंसारी सीपीआई के टिकट पर लगातार पांच बार विधायकी जीत चुके हैं. 2004 के लोकसभा चुनाव में अफजाल अंसारी ने सपा के टिकट पर पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल हुई थी. इसके बाद 2019 में बसपा ने उन्हें टिकट दिया और सांसद बने थे. एक मामले में अफजाल अंसारी को भी चार साल की सजा हो चुकी है.

मुख्तार अंसारी: तीन भाइयों में सबसे छोटा भाई मुख्तार अंसारी की बात करें तो अपराध की दुनिया में इसकी तूती बोलती थी. एक जमाना ऐसा था जब मुख्तार का नाम सुनकर लोग रास्ता बदल देते थे. मुख्तार की स्कूलिंग यूसुफपुर गांव में हुई थी. इसके बाद गाजीपुर कॉलेज से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई की थी. इसके बाद मुख्तार अंसारी ने अपराध की दुनिया अपना पैर जमाना शुरू कर दिया था और धीरे-धीरे पूर्वांचल और पूरे प्रदेश में मुख्तार अंसारी की नाम चलने लगा.

अब्बास अंसारी: अब्बास अंसारी मुख्तार का बड़ा बेटा है. अब्बास अंसारी निशानेबाजी में तीन बार का राष्ट्रीय चैंपियन है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए मऊ से 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीता. अब्बास अंसारी के खिलाफ आर्म्स लाइसेंस को लेकर केस दर्ज है. इसके साथ-साथ यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का भी आरोप है. अब्बास अभी भी जेल में बंद है.

उमर अंसारी: मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी पर भी हेट स्पीच को लेकर मुकदमा दर्ज है. पिता के भाई के जेल में जाने के बाद उमर अंसारी ही अंसारी विरासत को आगे बढ़ाने में जुटा हुआ है.

अफशां अंसारी: मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी पर पुलिस ने इनाम रखा हुआ है. अफशां के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं और वो अभी भी फरार चल रही हैं. उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हो चुका है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular