fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

प्राइवेट स्कूल बिना अनुमति नहीं बढ़ा सकते फीस, दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने जारी किया आदेश | Private schools cannot increase fees without permission Delhi Education Directorate issued orders


प्राइवेट स्कूल बिना अनुमति नहीं बढ़ा सकते फीस, दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने जारी किया आदेश

दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. Image Credit source: freepik

दिल्ली के प्राइवेट स्कूल अब मनमाने तरीके से फीस में बढ़ोतरी नहीं कर सकते हैं. इसके लेकर दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर दिया है. विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोई भी प्राइवेट गैर सहायता प्राप्त स्कूल बिना पूर्व अनुमति के फीस नहीं बढ़ा सकते हैं. साथ ही निदेशालय ने यह भी कहा कि फीस बढ़ाने के लिए प्राइवेट स्कूलों को प्रस्ताव भेजना होगा.

बता दें अगर दिल्ली का कोई भी प्राइवेट स्कूल नए सेशन के तहत फीस में बढ़ोतरी करना चाहता है, तो उसे 1 से 15 अप्रैल तक प्रस्ताव भेजना होगा. इसके लिए स्कूलों को आवेदन करना होगा. वहीं निदेशालय ने कहा कि जो भी स्कूल फीस बढ़ोतरी के संबंध मे अधूरा प्रस्ताव भेजेंगे उसे मान्य नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें – बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 कब होगा जारी?

वहीं शिक्षा निदेशालय (DOE) दिल्ली ने कक्षा 3, 4, 6, और 7 की फाइनल परीक्षाओं के रिजल्ट भी घोषित कर दिए हैं. अभिभावक और स्टूडेट्स आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर नतीजे चेक कर सकते हैं. परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे कि अपनी एप्लीकेशन आईडी, क्लास, सेक्शन और जन्म तिथि दर्ज करना होगा. एग्जाम फरवरी से मार्च के बीच आयोजित किया गया था.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं.
  • यहां स्कूल रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • एप्लीकेशन आईडी, क्लास, सेक्शन और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

दिल्ली स्कूल 9वीं और 11वीं कक्षा का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित होने की संभावना है. पिछली बार नतीजे 31 मार्च को घोषित किए गए थे. अधिक जानकारी के लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

इस बीच शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक स्कूल कैलेंडर भी जारी कर दिया है. स्कूल कैलेंडर के अनुसार गर्मियों की छुट्टी 11 मई से शुरू होगी और 30 जून को समाप्त होगी. हालांकि, स्कूल के शिक्षकों को 28 जून से 30 जून तक काम करना होगा. शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2025 तक निर्धारित है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular