दिलजीत दोसांझ और निशा बानो की तस्वीरImage Credit source: सोशल मीडिया
मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की शादी की खबर ने सोशल मीडिया पर बड़ा धमाका कर दिया था. दरअसल पंजाब की एक्ट्रेस निशा बानो की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही थी. इस फोटो को शेयर करते हुए कुछ मीडिया पोर्टल ने दावा किया था कि निशा और दिलजीत ने मीडिया की नजरों से छिपकर शादी की है और इन दोनों का एक बेटा भी है. लेकिन इस अफवाह के कुछ दिनों बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए निशा ने इस वायरल फोटो के पीछे की सच्चाई सबके सामने रखी थी, उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि ये फोटो किसी और की नहीं बल्कि उनके पति की है. लेकिन अब लग रहा है कि दिलजीत की ये फेक शादी की फोटो और उनका निशा बानो के साथ कनेक्शन एक पब्लिसिटी स्टंट था.
दरअसल जल्द निशा बानो दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आने वाली हैं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में निशा एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और म्यूजिक से निशा बानो ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. लेकिन पंजाब की इस कुड़ी ने अब बॉलीवुड का रुख किया है. ये फिल्म निशा का बॉलीवुड डेब्यू है. सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद ये जानकारी फैन्स के साथ शेयर की है.
ये भी पढ़ें
किस तरह से प्लान किया जाता है पब्लिसिटी स्टंट
जब भी एक्टर्स की फिल्म रिलीज होने की कगार पर होती है, तो उनकी पीआर टीम इस काम पर लग जाती है कि उनका क्लाइंट ज्यादा से ज्यादा चर्चा में रहे, सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी खबरें वायरल हो जाएं. फिर पैपराजी से स्पॉटिंग करवाना, फिल्म में काम करने वाली साथी एक्ट्रेस के साथ डेटिंग की अफवाहें फैलाना, कोई कंट्रोवर्सी पर टिप्पणी करते हुए चर्चा में रहना या फिर दिलजीत की ‘वायरल शादी की फोटो’ की तरह कुछ ट्विस्ट लेकर आना जैसी कई चीजों से ये पब्लिसिटी स्टंट प्लान किए जाते हैं. हालांकि दिलजीत के कथित शादी की ये फोटो पब्लिसिटी स्टंट था या मीडिया से सच में हुई गलती इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.