fbpx
Sunday, October 6, 2024
spot_img

क्या आपस में टकराएंगे सलमान खान और कंगना रनौत? | salman khan bigg boss kangana ranaut lock up to see clash of titans read to know the truth


क्या आपस में टकराएंगे सलमान खान और कंगना रनौत?

सलमान खान और कंगना रनौत की तस्वीरImage Credit source: कलर्स टीवी और ऑल्ट बालाजी

सलमान खान के ‘बिग बॉस’ के बाद कंगना रनौत का ‘लॉक अप’ देश का दूसरा सबसे बड़ा रियलिटी शो बन गया है. एक तरफ जहां सलमान खान के बिग बॉस ने टीवी पर 17 और ओटीटी पर 2 यानी कुल मिलाकर 19 सीजन सफलतापूर्वक पूरे किए हैं. कंगना रनौत के ‘लॉक अप’ का फिलहाल एक सीजन ही आया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल कंगना का ‘लॉक अप 2’ सलमान खान के ‘बिग बॉस 18’ को टक्कर देने की तैयारियों में जुट गया है. क्योंकि दोनों शो इस साल एक ही समय पर शुरू होने जा रहे हैं. तो आइए टीवी9 हिंदी डिजिटल के प्लेटफॉर्म पर हम आपको सबसे पहले बताते हैं कि इस खबर में कितनी सच्चाई है.

हाल ही में, एकता कपूर ने पुष्टि की थी कि वो जल्द ‘लॉक अप’ का दूसरा सीजन लेकर आने वाली हैं. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया था कि वो इस साल के आखिर में ‘लॉक अप’ का सीजन 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर सकती हैं. बिग बॉस की बात की जाए तो सलमान खान का ये रियलिटी शो भी अक्टूबर नवंबर के इर्द-गिर्द ऑन एयर होता है. इस वजह से मीडिया पोर्टल्स ने ये अंदाजा लगा लिया कि एकता कपूर का ‘लॉक अप’ सलमान खान के ‘बिग बॉस’ से टक्कर लेने वाला है. लेकिन सच तो ये है कि ये दो शो आपस में क्लैश नहीं हो सकते.

ये भी पढ़ें

जानें पूरा सच

दरअसल ‘बिग बॉस‘ और ‘लॉक अप’ दोनों ‘एंडेमोल शाइन इंडिया’ की आईपी यानी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी हैं. यानी कलर्स टीवी और एकता कपूर दोनों के साथ मिलकर ‘एंडेमोल शाइन इंडिया’ ने इन दोनों रियलिटी शो को प्रोड्यूस किया है. जाहिर सी बात है कि एक प्रोडक्शन हाउस अपने इन दो बड़े शोज को आपस में क्लैश करने का रिस्क नहीं लेगा. लेकिन ‘लॉक अप’ के लिए अगर एकता कपूर किसी और प्रोडक्शन से संपर्क करती हैं, तो ये दोनों शो एक समय पर शुरू हो सकते हैं. हालांकि कलर्स के साथ मिलकर नागिन जैसे सुपरहिट शो देने वाली एकता कपूर भी सीधे कलर्स से टक्कर नहीं लेना चाहेंगी. यही वजह है कि इन दोनों शो का आपस में क्लैश होना फिलहाल मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular