fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

कौन था 27 की उम्र में मारा गया वो दिलेर पंजाबी रॉकस्टार, जिसका रोल अब दिलजीत दोसांज ‘चमकीला’ में निभा रहे | who was amar singh chamkila played by diljit dosanjh in imtiaz ali film chamkila murder mystery


कौन था 27 की उम्र में मारा गया वो दिलेर पंजाबी रॉकस्टार, जिसका रोल अब दिलजीत दोसांज 'चमकीला' में निभा रहे

अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में नजर आएंगे दिलजीत दोसांझImage Credit source: नेटफ्लिक्स, सोशल मीडिया

दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘चमकीला’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली ये फिल्म सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है और इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं. परिणीति चोपड़ा फिल्म में चमकीला की पत्नी अमरजोत का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. ये फिल्म दिलजीत के लिए बेहद खास है और यही वजह है कि कभी ‘चाहे फिल्में और एक्टिंग क्यों न छोड़नी पड़ें लेकिन अपनी पगड़ी नहीं उतरूंगा’ कहने वाले ये पंजाबी सिंगर ‘चमकीला’ में बिना पग के नजर आ रहे हैं. रोंगटे खड़े कर देने वाले फिल्म के ट्रेलर के बाद अब लोग ‘पंजाब के एल्विस प्रेस्ली’ अमर सिंह चमकीला के बारे में जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं.

अमर सिंह चमकीला का जन्म लुधियाना के पास दुगरी गांव में हुआ था. शुरुआत में सिंगर सुरिंदर शिंदा के लिए गाने लिखने वाले चमकीला ने कम उम्र में ही खुद गाने गाना शुरू कर दिया. अमर सिंह चमकीला को पंजाब का पहला ओरिजिनल ‘रॉकस्टार’ भी कहा जाता है. फोक गाने गाने वाले चमकीला अपनी गानों में वो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में बात करते थे, उनके गानों में शराब, नशीली दवाओं को लेकर भी लिखा गया है. अमर सिंह चमकीला ने अपने गानों में लोगों की उन आदतों के बारे में बात की जिसे समाज छिपाकर रखना चाहता था. समाज को बेनकाब करने की उनकी आदत की वजह से ही उनके जितने समर्थक थे, उतने ही उनके विरोधी भी बन गए थे.

ये भी पढ़ें

इस मशहूर पंजाबी सिंगर, गीतकार और संगीतकार की हत्या आज 35 साल बाद भी एक रहस्य बनी हुई है. बेहद निडर होकर अपने गाने लोगों के सामने पेश करने वाले चमकीला और उनकी पत्नी की कुछ बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी थी. उनकी मृत्यु के समय वो महज 27 वर्ष के थे.

35 साल पहले हुई थी हत्या

8 मार्च 1988 को अमर सिंह चमकीला, अपनी पत्नी अमरजोत और उनके बैंड के कुछ सदस्य पंजाब के मेहसामपुर में परफॉर्म करने के लिए गए थे. दोपहर दो बजे जब वे अपनी कार से बाहर निकले, तभी बाइकर्स ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. उस समय उनकी पत्नी अमरजोत प्रेग्नेंट थी. इस फायरिंग में उनके सीने में गोली लग गई और बच्चे के साथ उनकी जगह पर ही मृत्यु हो गई. चार गोलियां लगने की वजह से अमर सिंह चमकीला भी जिंदगी की लड़ाई हार गए. और इस हमले में उनके साथी गिल सुरजीत और ड्रमर राजा की भी जान चली गई.

चर्चा थी कि अमर सिंह चमकीला की हत्या आतंकियों ने की थी. कुछ लोगों का मानना था कि अमर सिंह चमकीला के बढ़ते प्रभाव के कारण उनके कुछ सहयोगियों ने उनकी हत्या की साजिश रची. उनकी हत्या के बाद भड़के दंगों को नियंत्रित करने के लिए कर्फ्यू के आदेश दिए गए थे.

हत्या के सामने आए कई कारण

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमर सिंह को कई बार खालिस्तानी समर्थकों से जान से मारने की धमकियां भी मिलीं थीं. उनके क्रांतिकारी लेखन के साथ-साथ किसी और कास्ट की लड़की से विवाह करना भी उनके विरोध का कारण था. ये भी कहा जाता है कि शादी के बाद चमकीला की पत्नी अमरजोत का उनके साथ बैंड में परफॉर्म करना उनके समाज के लोगों को पसंद नहीं आया और इसलिए दोनों की हत्या अमरजोत के परिवार ने ही की थी. लेकिन हत्या के संबंध में आज तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. इतने वर्षों के बाद भी ये मामला अनसुलझा है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular